11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में पूजा करने गई महिला के साथ पुजारी ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

आरोपी पुजारी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस।

2 min read
Google source verification

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले के एक मंदिर परिसर के अंदर पुजारी द्वारा एक महिला से रेप किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बादलपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धूम मानिकपुर गांव में स्थित एक प्राचीन मंदिर में यह घटना हुई।

यह भी पढ़ें-खुद को गोली मारकर थाने पहुंच गया युवक, फिर सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पीड़िता अपनी एक महिला रिश्तेदार के साथ मंदिर में गई थी, जहां पुजारी ने उसे अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। ग्रेटर नोएडा के डिप्टी एसपी अवनीश कुमार ने बताया कि आरोपी पुजारी स्वामी कन्हैया नंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी पुजारी कन्हैया नंद फरार है।

यह भी पढ़ें-परिवार में थी इकलौती बच्ची वो भी 'खास', फिर बालकनी में खेलते वक्त उसके साथ हुआ 'हादसा'

डिप्टी एसपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना 9 जुलाई की है, जिसमें पुलिस ने रविवार 29 जुलाई को केस दर्ज किया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूपी के गाजियाबाद में भी एक ऐसा ही शर्मनाक मामला सामने आया था। यहां एक मंदिर के 55 वर्षीय पुजारी पर बुजुर्ग महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगा था।

यह भी देखें-बारिश के चलते मकान का लेंटर गिरने से 8 लोग दबे 4 की हालत गंभीर

बाद में आरोपी पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी यूपी में रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। साथ ही धार्मिक स्थलों में हो रही घटनाएं काफी शर्मनाक हैं। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं।