13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार को जन्मे लोगों में होते हैं ये गुण, ऐसा होता है वैवाहिक जीवन

आप भी रविवार के दिन जन्मे हैं तो यह खबर पढ़कर आप भी जान सकेंगे कि आपके लिए रविवार कैसे खास है।

3 min read
Google source verification

नोएडा। स्कूल से लेकर ऑफिस तक हर किसी को हफ्ते के सिर्फ एक ही दिन का इंतजार होता है और वह है रविवार। इंजतार लाजमी भी है क्योंकि ये दिन सबसे लिए छुट्टी का दिन जो होता है। वहीं इसके अलावा भी रविवार कई लोगों के लिए खास होता है। वह है जिनका जन्म रविवार को हुआ हो।

यह भी पढ़ें : अब पुलिस स्टेशन जाने पर पर्ची के साथ मिलेगा मीठा चना और तुरंत समस्या का हो जाएगा समाधान, जानिए कैसे

अब यदि आप भी रविवार के दिन जन्मे हैं तो यह खबर पढ़कर आप भी जान सकेंगे कि आपके लिए रविवार कैसे खास है। नोएडा के सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर के पुजारी विनोद शास्त्री बता रहे हैं कि रविवार को जन्मे लोगों में क्या गुण होते हैं।

दरअसल, पंडित जी का कहना है कि रविवार के दिन जन्मे लोग नेत्तृत्व गुणों से समपन्न, सर्वदा आगे चलने वाले, कर्मठ, बलवान, साहसी, क्रोध से युक्त, दवाब में ना रहने वाले और न्याय प्रिय होते हैं। इसके साथ ही वह आत्मसम्मान के लिए बड़े से बडा बलिदान करने के लिए भी तत्पर होते हैं। इसके साथ ही इस दिन जन्मे लोगों पर सूर्य ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। इस दिन सूर्य अपनी पूर्ण सत्ता से सब ग्रहों पर अपना प्रभाव बनायें रखता है।

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी के इस मंत्री ने अफसरों को दिए ये कड़े निर्देश

ऐसा होता है प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन

पंडित विनोद शास्त्री के अनुसार ऐसे लोगों के अधिक मित्र बनते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग लंबे समय तक टिकते नहीं हैं। हालांकि लोग इनका मान सम्मान भी करते हैं। साथ ही इनका प्रेम संबंध अत्यधिक घनिष्ट होता है। रविवार को जन्मे लोग अपने प्रेम संबंध को अंतिम प्रयास तक बनाए रखने की कोशिश करते हैं।

रोग व कष्ट

इन लोगों को हृदय रोग, बुखार, उच्च रक्तचाप, खून से सम्बंधित रोग, हड्डी से जुडे रोग, बालों का झडना या गंजापन, थकान अधिक लगना, पीठ दर्द व गर्मी द्वारा उत्पन्न होने वाले रोग होते हैं।

कार्यरोजगार

पंडित जी की मानें तो इस दिन जन्मे अधिकांश लोग सरकारी क्षेत्र या प्रसाशन से जुड़कर काम करते हैं। इसके अलावा डॉक्टर, उर्जा से जुड़े क्षेत्र, राजनीतिज्ञ, निर्माण कार्य, सरकारी-अर्धसरकारी ठेके, पुलिस, ज्वेलर्स, निर्माता, अध्यापक आदि के रुप में भी अपनी जीविका यापन करते हैं ।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस शहर में मुस्लिम सभासद के परिवार पर तेजाब से हमला, 4 की हालत नाजुक

शुभ रत्न

रविवार को जन्मे लोगों को माणिक्य रत्न सोने या तांबे की अंगुठी में अनामिका अंगुली में रविवार के दिन ही प्रातः काल धारण करना चाहिए। इसके अलावा ये लोग लाल हकीक भी धारण कर सकते हैं।

क्या है उपाय एवं सलाह

रविवार को जन्मे लोगों को यूं तो बाहरी रूप से काफी मजबूत होते हैं, लेकिन ये समस्याओं के आते ही अधीर हो उठते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों को घमंड व आंख मूंद कर किसी पर विश्वास करना भारी पडता है।