
UP Weather Alert: मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने देर रात तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आज सुबह से ही प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में बादल छाए रहें। मानसून का दौर समाप्त होने के बाद से ही प्रदेश में थोड़ी उमस और गर्मी बढ़ गई थी। हालांकि, कल यानी शुक्रवार से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीँ, आज कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई।
इन इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट
संत रविदास नगर, श्रावस्ती, बहराइच, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हरदोई, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत, सोनभद्र, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 24 सितंबर के बीच अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
21 Sept 2023 07:59 pm
