15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोएडा

सड़कों पर उतरे नोएडा फेज -2 के रंगबाज

आये दिन तरह तरह के वीडियो SM पर वायरल नजर आते हैं। रंगबाज लोग कही सड़कों पर कही मार पीट करते हुए नजर आते रहते हैं। ऐसे लोगों को ना ही पुलिस का और ना ही किसी अधिकारी का होता है। इसी तरह का वीडियो दिल्ली से सटे फ़ेज़-2 नोएड़ा का सामने आया है। इसमें कुछ रंगबाज बिना किसी के डर से बीच सड़क में अपने गैंग के साथ गाडी के ऊपर बैठ नजर आ रहे हैं।

Google source verification

नोएडा

image

Apr 28, 2023

आये दिन तरह तरह के वीडियो SM पर वायरल नजर आते हैं। रंगबाज लोग कही सड़कों पर कही मार पीट करते हुए नजर आते रहते हैं। ऐसे लोगों को ना ही पुलिस का और ना ही किसी अधिकारी का होता है। इसी तरह का वीडियो दिल्ली से सटे फ़ेज़-2 नोएड़ा का सामने आया है। इसमें कुछ रंगबाज बिना किसी के डर से बीच सड़क में अपने गैंग के साथ गाडी के ऊपर बैठ नजर आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कल ही DGP Police ने कानपुर में असलहा लहराते वीडियो पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। उन्होंने कहा कि धारा 144 का क्या मतलब हुआ जब ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं।