
नोएडा. Driving licence बनवाने वालों को अब परेशानी नहीं उठानी होगी। एक नवंबर से परिवहन विभाग (Transport department) ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बड़ा बदलाव कर दिया है। लखनऊ वापस लौटने वाले DL आसानी से आवदेकों तक पहुंच जाएंगे। लखनऊ लौट जाने की वजह से लोगों को ARTO दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे। अब लाइसेेंस आरटीओ दफ्तर (RTO office) से ही मिलेगा।
लखनऊ में प्रदेश भर के Driving licence प्रिंट होते हैं। प्रिंट होने के बाद यहीं से हर जिले के आवेदकों को उनके घर के पते पर Driving licence भेजा जाता है। घर बंद मिलने व अन्य वजह से DL आवेदकों के पास नहीं पहुंच पाता है। उनके लिए अच्छी खबर है। एक नवंबर से वापस लौटने वाले ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से मिल जाया करेंगे। इसके लिए RTO अधिकारियों ने कदम उठाया है।
परिवहन आयुक्त मेरठ संजय माथुर ने बताया कि वापस लौटने वाले ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर आवेदकों को दिक्कतें नहीं होगी। RTO दफ्तर से ही ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएंगे। मेरठ और गाजियाबाद स्थित दफ्तर से डीएल मिलेंगे। क्योकि एक—एक आरटीओ दफ्तर से 4—4 जिले जुड़े है।
हर जिले में करीब रोजाना 250 से 350 तक लर्निंग व नवीनीकरण लाइसेंस के लिए आवेदन किए जाते हैं। कई बार घर बंद मिलने की वजह ये वापस लौट जाते थे। गाजियाबाद आरटीओ दफ्तार से बुलंदशहर, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर जुड़ा है। यहां से बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर के आवेदकों को लाइसेंस मिलेंगे।
Published on:
01 Nov 2019 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
