27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida news: फ्लैट खरीदने के बजाय जमीन में निवेश कर बनाए अपना घर- सागर

Noida news:आए दिन बिल्डर के चक्कर काटना और समय से बुकिंग और पूरे रुपए जमा करने के बाद भी फ्लैट सही समय पर नहीं मिलने से लोगों का रूझान अब इस ओर से कम हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Noida news: फ्लैट खरीदने के बजाय जमीन में निवेश कर बनाए अपना घर- सागर

फ्लैट खरीदने के बजाय जमीन में निवेश कर बनाए अपना घर

Noida news: फ्लैटों की निम्न गुणवत्ता और समय से नहीं मिलने, बिल्डर की मनमानी से परेशान होकर लोग अब जमीन में निवेश कर रहे हैं। फ्लैटों की एक गंभीर समस्या उनका सीमित जीवनकाल है। समय बीतने के साथ ही फ्लैटों के निर्माण की गुणवत्ता ख़राब होती जाती है। डिज़ाइन के रुझान विकसित होते हैं। जिससे पुराने फ्लैट पुराने हो जाते हैं और संभावित खरीदारों के लिए बेकार होते जाते हैं। ये कहना है सागर सिन्हा का। जो आजकल फ्लैट खरीदने के बजाय अपना पैसा जमीन में निवेश करने की मुहिम चलाए हुए है। सागर सिन्हा रियल एस्टेट निवेश में लोगों को पुनर्विचार करने की सलाह दे रहे हैं। आजकल जिस तरह से फ्लैटों में मूल्यह्रास हो रहा है। यह फ्लैट खरीदने वाले आम लोगों के लिए घाटे का सौदा है।

सागर कहते हैं कि लोग 20 साल के लिए लोन लेकर फ्लैट लेते हैं। लेकिन फ्लैट की क्वालिटी और मेंटिनेंस इतना खराब होता है कि जब तक व्यक्ति की लोन की आधी होती है तब तक फ्लैट बेचने की नौबत आ जाती है। लेकिन व्यक्ति बंधक भुगतान के कारण फ्लैट छोड़ नहीं पाता है। सागर सिन्हा ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए रियल एस्टेट निवेश के लिए फ्लैट के बजाए जमीन में निवेश करने की बात कही।

यह भी पढ़ें : Indian Railway: 1 जुलाई से बदलेंगे रेलवे के ये 10 नियम, ट्रेन में वेटिंग लिस्ट खत्म, तत्काल पर ये Rule लागू

उन्होंने कहा कि फ्लैटों के विपरीत, भूमि निवेश लंबे समय तक लाभ देता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर के आसपास नवीनतम डिजाइन फ्लैट की मांग के चलते पुराने फ्लैट बेकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब इसी कारण से फ्लैट ना लेकर जमीन में निवेश कर रहे हैं और अपने मुताबिक घर बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कई लोग मिलकर जमीन खरीदते हैं और फिर एक साथ ही घर का निर्माण करवा रहे है।

सिन्हा ने बताया कि लो अब जमीन खरीद कर निवेश करने के महत्व पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्लैट और सोसाइटी कल्चर में जिन सुविधाओं को दिए जाने की बात की जाती है वो नहीं मिलती इसके उलट इन सुविधाओं के नाम पर पैसे लिए जाते हैं, भूमि में निवेश करके, लोग अपना पैसा सुरक्षित कर सकते हैं। जो लंबे समय के लिए रिटर्न का वादा करती है।