
फ्लैट खरीदने के बजाय जमीन में निवेश कर बनाए अपना घर
Noida news: फ्लैटों की निम्न गुणवत्ता और समय से नहीं मिलने, बिल्डर की मनमानी से परेशान होकर लोग अब जमीन में निवेश कर रहे हैं। फ्लैटों की एक गंभीर समस्या उनका सीमित जीवनकाल है। समय बीतने के साथ ही फ्लैटों के निर्माण की गुणवत्ता ख़राब होती जाती है। डिज़ाइन के रुझान विकसित होते हैं। जिससे पुराने फ्लैट पुराने हो जाते हैं और संभावित खरीदारों के लिए बेकार होते जाते हैं। ये कहना है सागर सिन्हा का। जो आजकल फ्लैट खरीदने के बजाय अपना पैसा जमीन में निवेश करने की मुहिम चलाए हुए है। सागर सिन्हा रियल एस्टेट निवेश में लोगों को पुनर्विचार करने की सलाह दे रहे हैं। आजकल जिस तरह से फ्लैटों में मूल्यह्रास हो रहा है। यह फ्लैट खरीदने वाले आम लोगों के लिए घाटे का सौदा है।
सागर कहते हैं कि लोग 20 साल के लिए लोन लेकर फ्लैट लेते हैं। लेकिन फ्लैट की क्वालिटी और मेंटिनेंस इतना खराब होता है कि जब तक व्यक्ति की लोन की आधी होती है तब तक फ्लैट बेचने की नौबत आ जाती है। लेकिन व्यक्ति बंधक भुगतान के कारण फ्लैट छोड़ नहीं पाता है। सागर सिन्हा ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए रियल एस्टेट निवेश के लिए फ्लैट के बजाए जमीन में निवेश करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि फ्लैटों के विपरीत, भूमि निवेश लंबे समय तक लाभ देता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर के आसपास नवीनतम डिजाइन फ्लैट की मांग के चलते पुराने फ्लैट बेकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब इसी कारण से फ्लैट ना लेकर जमीन में निवेश कर रहे हैं और अपने मुताबिक घर बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए कई लोग मिलकर जमीन खरीदते हैं और फिर एक साथ ही घर का निर्माण करवा रहे है।
सिन्हा ने बताया कि लो अब जमीन खरीद कर निवेश करने के महत्व पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्लैट और सोसाइटी कल्चर में जिन सुविधाओं को दिए जाने की बात की जाती है वो नहीं मिलती इसके उलट इन सुविधाओं के नाम पर पैसे लिए जाते हैं, भूमि में निवेश करके, लोग अपना पैसा सुरक्षित कर सकते हैं। जो लंबे समय के लिए रिटर्न का वादा करती है।
Published on:
30 Jun 2023 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
