
धोखे, वासना और हत्या की कहानी है 'साहब बीवी और गैंगस्टर-3', यहां लोग online दखने के लिए कर रहे सर्च
नोएडा। संजय दत्त की बायोपिक फिल्म #संजू ने जहां बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया वहीं अब उनकी फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर-3' सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। तिग्मांशु धूलिया की फिल्म धूलिया साहब बीवी और गैंगस्टर की तीसरी कड़ी है। फिल्म में जिमी शेरगिल और माही गिल के साथ इस बार खलनायक के रुप में सजंय दत्त की एंट्री हुई है। इस फिल्म चित्रांगदा सिंह भी साथ ही दीपक तिजोरी भी एक अहन किरदार में हैं। लेकिन जिस तरह संजय दत्त के जीवन परी फिल्म संजू कमाई के आकड़े बना रही है वैसे उनकी अभिनित इस फिल्म की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं लोग इस फिल्म के गूगल कर रहे हैं। इसे ऑनलाइन देखने के लिए खूब सर्च कर रहे हैं और फ्री डाउनलोड के भी ऑप्शन खोज रहे हैं।
वैसे इस फिल्म का गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है और आए भी क्यों नहीं। गाना खुद अपने समय का सबसे पॉपुलर रहा है। लग जा गले से पुराने गाने को नए कलेवर में पेश किया गया है। नई फिल्मों में पुराने गानों को नए अंदाज में परोसने का ये प्रयोग काफी हिट भी हो रहा है। इसी को देखते हुए साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 गाना 'लग जा गले' जोनिता गांधी की आवाज में लिया गया है। जिन्होंने 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में 'द ब्रेकअप सॉंग' गाया था। आपको बता दें कि 'लग जा गले' गाना पहली बार 1964 में 'वो कौन थी' फिल्म के लिए लता मंगेशकर ने गाया था।
वहीं अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है। लेकिन इस फिल्म को सबसे बड़ा ख़तरा टॉम क्रूज़ की फिल्म Mission Impossible Fallout से है। क्योंकि दोनों एक ही दिन रिलीज हुईं हैं। ऐसे में जाहिर है saheb biwi aur gangster को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
फिल्म कितनी कमाई करती है ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन फिलहाल दर्शक google पर full movie download करने के लिए खूब खंगाल रहे हैं। दर्शक Saheb Biwi Aur Gangster 3 full movie download 720p, saheb biwi aur gangster 3 full movie download 480p, saheb biwi aur gangster 3 full movie online watch डालकर घर बैठे फिल्म का मजा लेने की कोशिश में जुटे हैं। इतनी ही नहीं बाजार सीडी भी खोजी जा रही है। साथ ही सीडी क-सेट के दुकानों पर लोग पेन ड्राइव में फिल्म मांग रहे हैं। हालाकि लोगों को तब फिल्म इस तरह आसानी से मिल जाती है जब फिल्म रिलीज होने से पहले या या एक दो हफ्ते के अंदर लीक हो जाती है। इससे फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ता है।
Updated on:
11 Aug 2018 04:08 pm
Published on:
28 Jul 2018 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
