
मेट्रो में निकली बंपर भर्ती, स्नातकों को मिलेगी 35 हजार तक सैलरी
नोएडा। हाल ही में नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली एक्वा लाइन ( Aqua line ) की शुरूआत की गई, जो कि एनएमआरसी ( NMRC ) के अंतरंगत आता है। NMRC ने स्नातकों के लिए बंपर वेकेंसी निकाली है। जिसमें अलग-अलग कुल 199 पदों पर भर्तिया की जानी है। जिसमें स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर, एकाउंट्स असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट समेत अन्य कई पदों पर आवेदन मांगे हैं।
अगर NMRC में कार्य करने के इच्छुक हैं तो, आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। NMRC में
स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर के लिए (Station Controller / Train Operato ) 09
कस्टमर रिलेशन असिसंटेंट ( Customer Relations Assistant )- 16
जूनियर इंजिनियर इलेक्ट्रिकल ( Junior engineer / electrical ) -12
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल ( junior Engineer / mechanical ) -04
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रानिक्स ( Junior Engineer / electronics )- 15
जूनियर इंजीनियर सिविल ( Junior Engineer / Civil ) -04
मेंटेर फिटर ( Maintainer / fitter ) -09
मेंटर इलेक्ट्रीशियन ( Maintainer / electrician ) -29
मेंटर इलेक्ट्रोनिक और मेकेनिक ( Maintainer / Electronic &Mechanic ) -90
मेंटर रेफरी और एसी मैकेनिक( Maintainer / Ref &AC Mechanic ) -07
एकाउंट्स असिस्टेंट ( Accounts Assistant ) -03
ऑफिस असिस्टेंट ( office assistant ) - 01
इन सभी पदों पर ऑनलाइऩ आवेदन 22 july 2019 से कर सकते हैं। आखिरी तारिख 21 August 2019 है। आवेदन भरने वाले सभी उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं सभी पदों पर योग्यता अलग-अलग पदों के अनुसार है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.nmrcnoida.com या www.becil.com पर नोटिफिकेशन पढ़ें।
Published on:
19 Jul 2019 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
