
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर और सचिन मीना को यूट्यूब की तरफ से पहली सैलरी मिल गई है। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया है। इसके लिए सीमा हैदर ने लोगों का शुक्रिया किया और कहा कि उनके प्यार और सपोर्ट के बिना ये नामुमकिन था।
सीमा हैदर को यूट्यूब से मिली पहली सैलरी
सीमा हैदर ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में बताया कि अकसर लोग उनसे पूछते हैं कि उन्हें यूट्यूब से पैसे मिल रहे हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि यूट्यूब से आई पहली सैलरी 45 हजार रुपए के करीब है। इसका श्रेय उन्होंने लोगों के प्यार और सपोर्ट को दिया है। आपको बता दें कि सीमा और सचिन ने हाल ही में एक घर बनाया है। इसके बाद से ही उनके यूट्यूब सैलरी की बात चर्चा ने आई।
पाकिस्तान में भी सीमा मनाती थी करवा चौथ
सीमा ने इंटरव्यू में बताया कि वह पाकिस्तान में भी करवा चौथ मनाती थीं। इस पर जब पूछा गया कि उन्हें पाकिस्तान में इस त्यौहार के बारे में किसने बताया तो उन्होंने कहा कि सचिन अपनी मां से करवा चौथ के बारे में सारी जानकारी पूछकर सीमा को बताते थे। वहीं, सीना हैदर ने कहा, “अब वह भगवान की शुक्रगुजार हैं कि उनकी लाइफ में सचिन जैसा पति है। सचिन के साथ वो बहुत खुश हूं और मुझे लोगों की परवाह नहीं है। आपको बता दें कि सीमा जल्द ही नए बच्चे को जन्म देने वाली हैं, इसकी पुष्टि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दी।
Updated on:
06 Feb 2024 02:41 pm
Published on:
02 Nov 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
