18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा हैदर- सचिन यूट्यूब से कर रहे हैं कितनी कमाई, खुद किया खुलासा

सीमा हैदर ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में बताया कि अकसर लोग उनसे पूछते हैं कि उन्हें यूट्यूब से पैसे मिल रहे हैं या नहीं। लेकिन उन्हें यूट्यूब की पहली सैलरी अब जाकर मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
seema_sachin_video_1.jpg

पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर और सचिन मीना को यूट्यूब की तरफ से पहली सैलरी मिल गई है। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया है। इसके लिए सीमा हैदर ने लोगों का शुक्रिया किया और कहा कि उनके प्यार और सपोर्ट के बिना ये नामुमकिन था।

सीमा हैदर को यूट्यूब से मिली पहली सैलरी
सीमा हैदर ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में बताया कि अकसर लोग उनसे पूछते हैं कि उन्हें यूट्यूब से पैसे मिल रहे हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि यूट्यूब से आई पहली सैलरी 45 हजार रुपए के करीब है। इसका श्रेय उन्होंने लोगों के प्यार और सपोर्ट को दिया है। आपको बता दें कि सीमा और सचिन ने हाल ही में एक घर बनाया है। इसके बाद से ही उनके यूट्यूब सैलरी की बात चर्चा ने आई।

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर को सचिन से नहीं इस शख्स से मिला लाल रंग का लहंगा, सामने आया व्यक्ति का नाम

पाकिस्तान में भी सीमा मनाती थी करवा चौथ
सीमा ने इंटरव्यू में बताया कि वह पाकिस्तान में भी करवा चौथ मनाती थीं। इस पर जब पूछा गया कि उन्हें पाकिस्तान में इस त्यौहार के बारे में किसने बताया तो उन्होंने कहा कि सचिन अपनी मां से करवा चौथ के बारे में सारी जानकारी पूछकर सीमा को बताते थे। वहीं, सीना हैदर ने कहा, “अब वह भगवान की शुक्रगुजार हैं कि उनकी लाइफ में सचिन जैसा पति है। सचिन के साथ वो बहुत खुश हूं और मुझे लोगों की परवाह नहीं है। आपको बता दें कि सीमा जल्द ही नए बच्चे को जन्म देने वाली हैं, इसकी पुष्टि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में दी।