
Seema Haider Pakistan
Seema Haider Pakistan: पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते दिन एटीएस ने पूछताछ के लिए सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान कई ऐसे खुलासे हुए जिसको लेकर एजेंसीयों का सीमा हैदर पर शक और बढ़ गया। बता दें, कल यानी 17 जुलाई को एटीएस ने सीमा हैदर से पूछताछ के दौरान कुछ अंग्रेजी के वाक्य पढ़ने को दिए, जिसे सीमा ने बिना किसी झिझक के पढ़ डाला। साथ ही अधिकारियों ने जब सीमा से सवाल किया कि वह भारत कैसे आईं? तो सीमा ने बहुत ही अजीब सा जवाब दिया और कहा कि उसने यूट्यूब से जानकारी जुटाई की वह भारत सुरक्षित कैसे जा सकती है। इन सब को लेकर अधिकारियों का शक सीमा के प्रति और संदेह भरा होगया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सचिन पहला युवक नहीं है, जिससे सीमा हैदर PUBG खेलने के दौरान संपर्क में आई।
भारत के और भी लोगों के संपर्क में थी सीमा
दरअसल, सचिन और सीमा साल 2019 से लगातार एक साथ ऑनलाइन PUBG खेलते थे। पब्जी खेलते-खेलते दोनों के बीच प्यार हो गया और इसी कारण सीमा अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई। अब एक बात यह भी सामने आ रही है कि सीमा हैदर सचिन से पहले भी कई भारतीय लोगों से संपर्क में थी। पब्जी खेलने के दौरान सीमा हैदर दिल्ली एनसीआर के कई और लोगों के संपर्क में भी आई थी। इन्हीं सब खुलासों से सीमा हैदर का मामला और उलझता नजर आ रहा है।
Published on:
18 Jul 2023 04:31 pm
