
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों खूब चर्चा में है। अब इसी बीच उन्होंने एक नया बयान दिया है। सीमा हैदर ने बताया कि 2 सितंबर को होने वाले इंडिया-पाकिस्तान के मैच में वो किसे सपोर्ट करेंगी। साथ ही, उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है।
भारत-पाक के मैच में किसे सपोर्ट करेगी सीमा?
दरअसल, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला होगा। वैसे तो हर बार ही ये मैच काफी रोमांचक होते हैं, लेकिन इस बार सीमा हैदर की वजह से ये मैच थोड़ा और खास हो गया है। एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि इस मैच में भारत जीते, इसलिए वो देवी देवताओं की पूजा करेगी। इतना ही नहीं, भारत के मैच जीतने के बाद वो इसका जश्न भी मनाएगी।
यह भी पढ़ें:सीमा का बेटा बनेगा सचिन का दुश्मन, गुलाम हैदर ने बताया ऐसे होगा सचिन का कत्ल
कौन है सीमा का फेवरेट क्रिकेटर?
सीमा हैदर से जब ये सवाल पूछा गया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है, तो उन्होंने ‘विराट कोहली’ का नाम बताया। साथ ही, सीमा ने बताया कि जब वो पाकिस्तान में थी तब वो भारत-पाकिस्तान दोनों को सपोर्ट करती थी।
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन के बीच PUBG के जरिए प्यार हुआ था। इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से नेपाल-बॉर्डर के जरिए भारत में आकर नोएडा में रहने लगी। हाल ही में, सीमा का वीडियो सामने आया था जिसमें उसने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
Updated on:
01 Sept 2023 04:53 pm
Published on:
01 Sept 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
