20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haidar Update: सेना के अधिकारी को सीमा हैदर ने FB पर भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट, जांच में खुल रहे राज

Seema Haidar Update : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए पहेली बनी है। सीमा हैदर से हो रही पूछताछ में बड़े-बड़े राज खुल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Seema Haidar Update: सेना के अधिकारी को सीमा हैदर ने FB पर भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट, जांच में खुल रहे राज

Seema Haidar Update

Seema Haidar Update : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने भारतीय सेना के एक अधिकारी को भी FB पर फेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। इसका खुलासा सीमा हैदर ने पूछताछ के दौरान किया। उसने बताया कि सचिन से पहले भी वह दिल्ली के कई लड़को के संपर्क में थी। सीमा हैदर ने ऐसा क्यों किया इसका जवाब वो नहीं दे पाई है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पूर्व में दिल्ली-एनसीआर के कई अन्य युवकों से इंटरनेट मीडिया के जरिए संपर्क में थी। उसने इन लड़कों के जरिए भारत आने की कोशिश की थी। लेकिन वो सफल नहीं हो सकी। इतना ही नहीं सीमा हैदर ने जिस भारतीय सेना अधिकारी को फ्रेड रिक्वेस्ट भेजी थी। उसके जरिए भी वह भारत आना चाहती थी। लेकिन सेना के अधिकारी ने सीमा हैदर की इस कोशिश को पूरा नहीं होने दिया। सीमा का भाई आसिफ पूर्व में पाकिस्तानी आर्मी में रह चुका है। एटीएस ने सीमा हैदर और उसके पति सचिन व सचिन के पिता नेत्रपाल से आज भी लंबी पूछताछ की है।

एटीएस सीमा के बच्चों को भी अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई थी। जहां पर उसने बच्चों से दूसरे तरीके से पूछताछ की। हालांकि सीमा हैदर के बच्चों से एटीएस को कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जाता है कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पाकिस्तानी पहचान पत्र व पासपोर्ट के जांच में भारत की खुफिया एजेंसियां उलझी हुईं हैं। दोनों पहचान पत्र में जन्मतिथि लिखी हुई हैं। पहचान पत्र के हिसाब से सीमा की उम्र महज 21 वर्ष है, जबकि सीमा हैदन ने एटीएस को पूछताछ में बताया है कि वह 27 साल की है और चारों बच्चे उसके ही हैं।

दो दिन ATS ने की पूछताछ, नतीजा निकला शून्य
एटीएस ने शक के आधार पर सीमा हैदर, उसके पति सचिन व सचिन के पिता नेत्रपाल से दो दिन पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद भी अभी तक नतीजा शून्य ही निकला है। पूछताछ के बाद तीनों सेक्टर 58 स्थित एटीएस ऑफिस से निकले। एटीएस टीम तीनों को रबूपुरा छोड़ गई। पूछताछ के दौरान सीमा के तीन बच्चों को एटीएस अपने साथ ले गई थी। देर रात जब सीमा घर पहुंची तो सचिन के परिजनों और पड़ोसियों ने राहत की सांस ली। साढ़े नौ बजे एटीएस की टीम सीमा व अन्य को दोबारा पूछताछ के लिए ले गई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई।

सचिन के पड़ोसियों में चर्चा है कि सीमा पाकिस्तानी जासूस तो नहीं है। सीमा को देखने के लिए दूरदराज से लोग सचिन के घर पहुंच रहे हैं। मीडिया कर्मियों का तांता लगा है। परिजनों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है। दावा किया है कि सीमा पूर्व में दिल्ली-एनसीआर के कई अन्य युवकों से इंटरनेट मीडिया पर संपर्क में थी।

इंटरनेट गेम से शुरू प्रेम कहानी
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर इंटरनेट पर खेल के दौरान रबूपुरा निवासी सचिन के संपर्क में आई थी। इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी।


यह भी पढ़ें : गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में आतंकी होने की सूचना पर मथुरा जंक्शन छावनी में तब्दील; संदिग्ध हिरासत में

छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा हैदर और सचिन को गिरफ्तार किया था। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी। अब वह कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रबूपुरा स्थित सचिन के घर पर रह रही है।