
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर(Seema Haider) भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर(Ghulam Haider) को लेकर अक्सर वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें सीमा हैदर की बात होती है। इसी क्रम में गुलाम हैदर का एक नया बयान सामने आया है, जिसमें उसने सीधे सचिन मीणा(Sachin Meena) को धमकी दे डाली।
बच्चों के लिए कोर्ट तक जाएगा गुलाम
यूट्यूब चैनल ‘डिजिटल मोहसिन’ पर गुलाम हैदर ने कहा, “सीमा हैदर एक मां है वो फिर भी बच्चों के बारे में नहीं सोचती। कहती है कि जब गुलाम आएगा तो मैं दरवाजा नहीं खोलूंगी। आखिर उसके पास जाना कौन चाहता है? बच्चों को लेने के लिए हम अदालत जाएंगे। अब कोर्ट के जरिए ही बच्चों से मुलाकात होगी।”
यह भी पढ़ें: लोगों को हंसाते हुए आएंगी नजर! इस बड़े शो ने दिया एक्ट्रेस बनने के बाद ये चांस
बच्चे दबाएंगे सचिन का गला: गुलाम हैदर
गुलाम ने आगे बात करते हुए कहा, “मैं कभी भी सीमा, सचिन और एपी सिंह(AP Singh) को माफ नहीं करूंगा। ये जो बच्चे सचिन ने गोद में बिठाए हैं ये उसके बच्चे हैं या गुलाम के? जब बच्चे बड़े होंगे तब वे खुद ही सचिन का गला दबा देंगे। ये अपना बदला खुद ले लेंगे।”
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन के बीच PUBG के जरिए प्यार हुआ था। इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से नेपाल-बॉर्डर के जरिए भारत में आकर नोएडा में रहने लगी। हाल ही में, सीमा का वीडियो सामने आया था जिसमें उसने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
Published on:
01 Sept 2023 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
