29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider: सीमा का बेटा बनेगा सचिन का दुश्मन, गुलाम हैदर ने बताया ऐसे होगा सचिन का कत्ल

Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच उसने सचिन मीणा को जान से मारने की बात की है।

less than 1 minute read
Google source verification
seema sachin

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर(Seema Haider) भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर(Ghulam Haider) को लेकर अक्सर वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें सीमा हैदर की बात होती है। इसी क्रम में गुलाम हैदर का एक नया बयान सामने आया है, जिसमें उसने सीधे सचिन मीणा(Sachin Meena) को धमकी दे डाली।

बच्चों के लिए कोर्ट तक जाएगा गुलाम
यूट्यूब चैनल ‘डिजिटल मोहसिन’ पर गुलाम हैदर ने कहा, “सीमा हैदर एक मां है वो फिर भी बच्चों के बारे में नहीं सोचती। कहती है कि जब गुलाम आएगा तो मैं दरवाजा नहीं खोलूंगी। आखिर उसके पास जाना कौन चाहता है? बच्चों को लेने के लिए हम अदालत जाएंगे। अब कोर्ट के जरिए ही बच्चों से मुलाकात होगी।”

यह भी पढ़ें: लोगों को हंसाते हुए आएंगी नजर! इस बड़े शो ने दिया एक्ट्रेस बनने के बाद ये चांस

बच्चे दबाएंगे सचिन का गला: गुलाम हैदर
गुलाम ने आगे बात करते हुए कहा, “मैं कभी भी सीमा, सचिन और एपी सिंह(AP Singh) को माफ नहीं करूंगा। ये जो बच्चे सचिन ने गोद में बिठाए हैं ये उसके बच्चे हैं या गुलाम के? जब बच्चे बड़े होंगे तब वे खुद ही सचिन का गला दबा देंगे। ये अपना बदला खुद ले लेंगे।”

बता दें कि सीमा हैदर और सचिन के बीच PUBG के जरिए प्यार हुआ था। इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों को लेकर अवैध तरीके से नेपाल-बॉर्डर के जरिए भारत में आकर नोएडा में रहने लगी। हाल ही में, सीमा का वीडियो सामने आया था जिसमें उसने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।