
शाहबेरी बिल्डिंग हादसा: NDRF के इतने लोगों ने लगातार 66 घंटे तक चलाया सबसे लंबा ऑपरेशन
ग्रेटर नोएडा। शाहबेरी में 2 इमारत गिरने की सूचना मिलते ही 17 तारीख की रात को 10:30 बजे से 20 जुलाई को शाम 4:30 बजे तक लगभग 66 घंटे एनडीआरएफ के अधिकारी एवं जवानों ने लगातार इस हादसे में फंसे लोगों को निकालने के लिए विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान को जोखिम में डालकर मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अपना पूर्ण योगदान दिया। टीम को आशा थी कि कोई जीवित व्यक्ति निकले। लेकिन जानकारों के मुताबिक इस हादसे में जिस तरह से बिल्डिंग पैन केक में ध्वस्त हुई थी, ऐसी परिस्थितियों में जीवित व्यक्ति मिलना संभव नहीं होता। इसके बावजूद भी टीम ने रात-दिन लगातार कठिन परिश्रम करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया।
इस हादसे में 6 पुरुष, 2 महिला एवं एक डेढ़ साल की बच्ची को मिलाकर कुल 9 शव निकाले गए। इस ऑपरेशन में एनडीआरएफ के 200 से भी ज्यादा लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य किया। इस दौरान 3 डॉक्टर सहित 9 अधिकारी, 21 अधीनस्थ अधिकारी, 170 जवान, 8 डॉग, 16 गाड़ियां एवं लगभग 100 सीएसएसआर (Collapse structure search & rescue) के उपकरणों द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया गया। वर्ष 2013 में आई उत्तराखंड के केदारनाथ आपदा व नेपाल का विनाशकारी भूकंप के बाद यह 8वीं बटालियन गाजियाबाद द्वारा चलाया सबसे लंबा ऑपरेशन था जो कि लगातार 66 घंटे तक चला।
एसडीआरएफ के सौ से ज्यादा लोग मौके पर रहेंगे तैनात
वहीं जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को एनडीआरएफ की टीम मौके से चली गर्इ। लेकिन मौके पर एसडीआरएफ की सौ लोगों की टीम मौके पर तैनात रही। एसडीआरएफ आैर पुलिस की टीमें मौके पर तैनात रही। ये टीमें अभी भी मौके पर आॅपरेशन चलाकर मलबे को हटा रही है। अधिकारियों के अनुसार एसडीआरएफ की टीम मौके से पूरी जांच के बाद ही जाएगी।
यह भी देखें-दर्द की सिसकियां नहीं सुनते, धरती के भगवान
बदबू आैर संक्रमण की वजह से किया गया छिड़काव
घटना के तीन दिन बाद शुक्रवार को रेस्क्यू आॅपरेशन के दौरान बदबू फैलने लगी है। इसको लेकर टीमाें आैर तेज काम शुरू किया। जिसके बाद एनडीआरएफ को एक कटा हुआ हाथ मिला। अधिकारियों ने दावा किया यह बदबू कटे हुए हाथ की वजह से आ रही थी। बाकी मलबे में कोर्इ शव नहीं दबा हुआ है। नौ शव निकाले जा चुके है। वहीं बदबू आैर संक्रमण फैलने से बचाव के लिए छिड़काव कराया गया। सीएमओ डॉक्टर अनुराग भॉर्गव ने बताया कि मौके पर एंटी इंफेक्शन स्प्रे का छिड़काव कराया जा रहा है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाएगा। वहीं मौके पर एसडीआरएफ आैर पुलिस की टीम बाकी बचे मलबे को हटाने के साथ ही जांच में जुटी है।
Published on:
20 Jul 2018 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
