
pm modi temple
नोएडा. सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में चल रहे शिल्प महोत्सव में शनिवार को खरीदारी कर रहे लोग उस समय चौंक गए जब उन्होंने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं की आवाज सुनी। दरअसल में शिल्प महोत्सव के दूसरे दिन मुंबई का रॉकबैंड उड़ान परफोर्म करने यहां पहुंचा। जिसके कलाकारों द्वारा गीतों के साथ कई राजनेताओं की आवाज की मिमिक्री की गई। इस दौरान जब अचानक पीएम मोदी की लोगों ने आवाज सुनी तो वह सब हैरान रह गए। एक पल के लिए उन्हें लगा कि उनके बीच पीएम मोदी आ गए हो।
इस दौरान कलाकारों ने पीएम मोदी, सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, शरद पवार और राहुल गांधी की आवाज निकालकर लोगों का मनोरंजन किया। इसके अलावा कलाकारों ने किशोर कुमार समेत कई गायकों के गीत गाए और जिन्हें सुनकर यहां मौजूद लोग जमकर झूमे।
दृष्टिहीन कलाकारों ने बनाया उड़ान रॉकबैंड
मुंबई के प्रसिद्ध रॉकबैंड उड़ान में 13 कलाकार हैं। जिनमें से अधिकांश दृष्टिहीन हैं। वहीं इसके संस्थापक केवल हरिया भी दृष्टिहीन हैं। उन्होंने बताया कि हम लोग यहां नोएडा वासियों को अपनी बैंड की धुन पर झूमने को मजबूर कर देंगे। हरिया ने ये भी बताया कि हम लोग नोएडा में दूसरी बार परफोर्म करने आए हैं। इससे पहले हम उत्तर प्रदेश के एक टूर के दौरान नोएडा में परफोर्म करने आए थे। उस दौरान भी हमने लोगों का खूब मनोरंजन किया था और इस बार भी हम नोएडावासियों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
शिल्प महोत्सव में खूब आ रहे लोग
शुक्रवार से शुरू हुए 10 दिवसीय शिल्प महोत्सव में भारी तादाद में लोग अपने-अपने परिवारों के साथ पहुंच रहे हैं। जहां कई लोग यहां खरीदारी करने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई लोग यहां घूमने और कलाकारों की प्रस्तुती देखने आ रहे हैं। शिल्प महोत्सव का आयोजन कर रही श्रृंखला की साधना शर्मा ने बताया कि वीकेंड होने के चलते लोग यहां भारी संख्या में आ रहे हैं और बढ़ती खरीदारी को देखते हुए शिल्पकारों में भी खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है।
Published on:
08 Oct 2017 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
