19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida News: शूटर दादी की तबीयत अचानक बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत के साथ अस्पताल में भर्ती

Shooter Dadi Prakashi Tomar: शूटर दादी के नाम से फेमस प्रकाशी तोमर की कल रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Aniket Gupta

Sep 16, 2023

shooter_dadi_prakshi_tomar.jpg

शूटर दादी की तबीयत अचानक बिगड़ी

Shooter Dadi Prakashi Tomar: शूटर दादी के नाम से फेमस प्रकाशी तोमर की कल रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीती रात उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर उनकी तबीयत की जानकारी दी गई। ट्विटर पोस्ट में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया गया कि उन्हें बेहतर इलाज दिलाई जाए। शूटर दादी तोमर का इलाज कर रहे मेट्रो हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कुश ओहरी ने बताया कि अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितंबर को बुखार आने और सांस लेने में समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से तबीयत की जानाकारी देते हुए लिखा, "डॉक्टर के अनुसार आज हार्ट बीट कंट्रोल आई है। बीपी अभी कंट्रोल नही आया है, ब्लड मैं भी इन्फेक्शन आया है थोड़ा टाइम लगेगा।" इस पोस्ट से पहले भी शूटर दादी प्रकाशी तोमर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था- "माता जी कल तक बिलकुल ठीक थी, लेकिन आज अचानक इनको दिल की समस्या पैदा होने के कारण इन्हें CCU में एडमिट किया गया। आप सभी की दुआओं की जरूरत है। उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है की कृपया बेहतर उपचार के लिए अस्पताल को निर्देशित करें।"

प्रकाशी तोमर की बेटी पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं
बता दें, शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने 60 साल की उम्र में पिस्तौल थामी थी और निशानेबाजी के मुकाबले में एक उप महानिरीक्षक को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। प्रकाशी तोमर को लेकर एक बॉलीवुड फिल्म भी बनाई गई है, जिसका नाम ‘सांड़ की आंख' है। शूटर दादी की शादी जय सिंह से हुई थी और दोनों की बेटी सीमा तोमर भी एक अंतरराष्ट्रीय लेवल की निशानेबाज हैं। वहीं, प्रकाशी तोमर की एक पोती भी है, जिनका नाम रूबी है। रूबी पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनकी दूसरी बेटी रेखा एक शूटर रह चुकी हैं। वह अपने परिवार के साथ जौहरी गांव में रहती हैं।