26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल की उम्र में 4 फीट 3 इंच के बालों से बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में शामिल हुआ नाम

उत्तर प्रदेश में रहने वाले 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल के बालों की लंबाई ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को हिला दिया है। उनके बालों की लंबाई ने नाबालिग उम्र के किसी पुरुष के मुकाबले सबसे लंबे बाल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Riya Chaube

Sep 17, 2023

sidakdeep_chahal.jpg

Noida: सिदकदीप के बालों का यह अद्वितीय रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 15 साल के होते हुए भी अपने बालों को सिदकदीप ने अब तक कटवाया नहीं हैं, और उनके बाल नेचुरल हैं, जिसके कारण उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है।

सिदकदीप का संकल्प
सिदकदीप सिंह ने अपने बालों को लम्बा रखने का संकल्प सिख धर्म में बालों के महत्व के साथ बांध लिया है। उनका कहना है कि सिख धर्म में बाल कटवाने की मनाही होती है, क्योंकि बाल भगवान का दिया तोहफा होते हैं।

बालों की देखभाल में खास तकनीक
सिदकदीप अपने बालों की देखभाल के लिए एक खास तरीका अपनाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बालों को धोने में करीब 20 मिनट और सूखने में 30 मिनट लगते हैं, और इसके बाद उनमें ब्रश करने के लिए 10 से 15 मिनट लगते हैं।

मां की महत्वपूर्ण भूमिका
सिदकदीप ने बताया कि उनकी मां ने उनके बालों की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सिदकदीप का बालों के साथ एक गहरा जज्बा है। उन्हें बचपन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है लेकिन उन्होंने अपना संकल्प बनाए रखा है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर सिदकदीप ने जाहिर की खुशी
इस अनूठे वर्ल्ड रिकॉर्ड के दर्ज होने के बाद, सिदकदीप सिंह बहुत खुश हैं। सिदकदीप ने कहा कि उनके बालों का यह रिकॉर्ड उनके लिए गर्व की बात है।