नोएडा। शहर में जाने माने आैर सबसे बड़े नोएडा स्टेडियम में एक मानव की खोपड़ी मिलने पर हडकंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने खोपड़ी को कब्जे में ले लिया पुलिस ने उसे जांच के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है।
सेक्टर-21ए में नोएडा स्टेडियम में गोल्फ से लेकर बैडमिंटन आैर टेलब टूर्नामेंट तक की व्यवस्था है। इसमें खेलकूद के कई कार्यक्रम होते हैं। जिसमें सुबह-शाम सैकड़ों बच्चे और खिलाड़ी एवं अन्य सामान्य लोग पहुंचते हैं। सामान्य लोग रनिंग ट्रैक पर पैदल चलते हैं। बुधवार को करीब तीन बजे कुछ लोग ट्रैक पर चल रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने ट्रैक के किनारे बनी झाड़ियों में एक मानव की खोपड़ी देखी। जो कंकाल बन चुकी थी।
युवक ने शोर मचाकर लोगों आैर पुलिस को दी सूचना
युवक ने तुरंत शोर कर वहां घुम रहे लोगों को कंकाल की खोपड़ी पडे होने की सूचना दी। इससे स्टेडियम में हडकंप मच गया। आनन-फानन में भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोपड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। आशंका है कि किसी व्यक्ति को मारने के बाद बदमाशों ने उसका सिर कलम कर दिया। इसके बाद सिर को नोएडा स्टेडियम की झाडियों में फेंक दिया। रनिंग ट्रैक के किनारे झाडियां अधिक होने से किसी को दिखाई नहीं दिया। जब सिर पूरी तरह से कंकाल बन गया, तो बुधवार को लोगों की नजर उस पर पड़ी। स्टेडियम में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। खासकर बच्चे जो स्टेडियम में रोजाना खेलने जाते हैं। वह डरे हुए हैं। झाड़ियों के पास खोपड़ी मिलने से लोग भी ट्रैक पर पैदल चलने से डर रहे हैं।
स्टेडियम में तैनात सिक्योरिटी गार्डों से की जाएगी पूछताछ
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम में तैनात सिक्योरिटी गार्डों से पूछताछ की जाएगी। स्टेडियम में करीब दर्जन भर से भी अधिक सिक्योरिटी गार्ड तैनात है। एेसे में किसी की मिली भगत भी हो सकती है। इसको लेकर पुलिस सभी सिक्योरिटी गार्डों से पूछताछ कर रही है। एसओ नीरज कुमार का कहना है कि स्टेडियम में खोपड़ी मिली है। उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।