
80 की साल उम्र में इस मां के साथ अपने ही बेटे ने किया ऐसा कि जानकर भर आऐंगी आंखें
नोएडा. मां ममता की मूरत होती है। मां अपने बच्चों के लिए अपनी रातों की नींद और दिन का चैन सब न्योछावर कर देती है। बदले में उन्हें अपने बच्चों से बुढ़ापे में सहारा होने की उम्मीद होती है। लेकिन अगर एक बेटा ही अपनी 80 साल की बूढ़ी मां को मार-पीटकर सड़क पर भटकने को मजबूर कर दे तो इसे आप किया कहेंगे। जी हां, ऐसा ही हुआ है एक 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ। उन्हें अपने ही बेटों ने 80 साल की उम्र में मारपीट कर सड़क पर छोड़ दिया। धर्मिक नगरी मथुरा की रहने वाली महिला जब घर से निकाले जाने के बाद भटककर नोएडा के सेक्टर-31 पहुंची तो यहां एक गार्ड ने उन्हें शिव मंदिर में रखकर देखभाल शुरू कर दी।
ऐसे खुला मामला
जब गार्ड की ड्यूटी बदलने का समय आया तो उसने सेक्टर में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी। तब जाकर यहां लोगों ने सेक्टर-20 पुलिस को इसकी सूचना दी। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस की पीसीआर तो वहां आई, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला को उसी हालत में छोड़कर पुलिस वापस चली गई। इसके बाद लोगों ने डीएम से इसकी शिकायत की तो जिलाधकारी ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
बेटे वृद्धा को वृंदावन छोड़कर चले गए थे
पुलिस के मुताबिक, सड़क पर पड़ी बुजुर्ग महिला सोना देवी के दो बेटे हैं। दो दिन पहले बेटों ने उनसे मारपीट की और वृंदावन छोड़ कर चले गए। वहां से वह किसी बस में बैठकर सोमवार दोपहर करीब 2 बजे नोएडा के सेक्टर-31 पहुंच गईं।
सुरक्षा के गार्ड ने किया रहने का इंतजाम
सेक्टर-31 की सुरक्षा में तैनात सेक्टर के गार्ड मनीष यादव ने वृद्धा से उनके बारे में पूछताछ की तो उन्होंने अपने बेटों की करतूत बताई। इसके बाद गार्ड मनीष ने वहीं पास के शिव मंदिर में उनके रहने का इंतजाम कर दिया। उसकी ड्यूटी मंगलवार को बदलने वाली थी, तो उसने सेक्टर के लोगों को सारा मामला बताया। तब जाकर ये घटना मीडिया के सामने आई।
Published on:
13 Feb 2019 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
