
भारतीय महिला कबड्डी ने यहां चल रहे पांचवें एशियाई बीच खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया है। लेकिन पुरुष टीम को फाइनल में पाकिस्तान से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा।
महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में थाइलैंड को 41-31 से हराया। वहीं पुरुष कबड्डी टीम फाइनल में बेहद कड़े संघर्ष में पाकिस्तान से मात्र दो अंकों के फासले से 28-30 से हार गई।
कुराश में अमीषा टोकस को महिलाओं के 70 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक मिला। अमीषा को फाइनल में वियतनाम की एनगुएन थी दियू से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले हरीश बंघेल को मुआएथई में पुरुष मिडलवेट वजन वर्ग ( 71-75 किग्रा) में रजत से संतोष करना पड़ा था। भारत ने इन खेलों में मंगलवार तक एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित कुल पांच पदक जीत लिये हैं।
Published on:
28 Sept 2016 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
