11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asian Beach Games: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने लहराया परचम, थाईलैंड को धूल चटाकर जीता GOLD

महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में थाइलैंड को 41-31 से हराया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारतीय महिला कबड्डी ने यहां चल रहे पांचवें एशियाई बीच खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया है। लेकिन पुरुष टीम को फाइनल में पाकिस्तान से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा।

महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में थाइलैंड को 41-31 से हराया। वहीं पुरुष कबड्डी टीम फाइनल में बेहद कड़े संघर्ष में पाकिस्तान से मात्र दो अंकों के फासले से 28-30 से हार गई।

कुराश में अमीषा टोकस को महिलाओं के 70 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक मिला। अमीषा को फाइनल में वियतनाम की एनगुएन थी दियू से हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले हरीश बंघेल को मुआएथई में पुरुष मिडलवेट वजन वर्ग ( 71-75 किग्रा) में रजत से संतोष करना पड़ा था। भारत ने इन खेलों में मंगलवार तक एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित कुल पांच पदक जीत लिये हैं।