अरबपति कारोबारी ने 7 साल तक मरी हुई मां को इस तरह रखा जिंदा, वजह जानकर भन्ना गया सभी का दिमाग
नोएडा। कहते हैं कि भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते इसलिए उन्होंने मां बनाई। यही कारण है कि बच्चों का मां के प्रति लगाव ज्यादा रहता है। लेकिन कई बार देखा गया है कि बच्चें सभी रिश्तों को भूला देते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा का सामने आया है। जहां एक अरबपति मोमबत्ती कारोबारी बेटे ने अपनी मृतक मां को 7 साल तक जिंदा रखा। वहीं इसका कारण जानकर हर कोई हैरान रह गया।
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर- 15ए निवासी विजय गुप्ता ने कोर्ट और पुलिस को 2011 में शिकायत की थी कि उसके भाई ने मां के जीवित होने का शपथ पत्र देकर कंपनी पर कब्जा जमाया और कंपनी के फंड से अपने दोस्त की कंपनी में 29 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद कोर्ट ने 1 दिसंबर को मामले में पुलिस को जांच के आदेश दिए। जांच करने के बाद थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मंगलवार को आरोपी भाई, उसकी पत्नी व बेटे को फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में करीब 285 करोड़ रुपये की संपत्ति का मामला बताया जा रहा है। कंपनी का कारोबार नोएडा और मुंबई में है।
आरोप है कि मां कमलेश रानी गुप्ता के नाम पर मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री है। जिस पर चार भाइयों का बराबर का हक है, लेकिन इसमें से एक भाई सुनील गुप्ता ने पारिवारिक सदस्य व अन्य लोगों की मदद से फर्जी कागज तैयार करा लिए और रजिस्ट्रार के यहां कंपनी को अपने नाम हस्तांतरित करने के लिए दिए थे। जिसमें सुनील ने मां के जीवित होने का शपथ पत्र भी दिया, जबकि मां की मृत्यु शपथ पत्र देने के सात दिन पहले ही हो गई थी। इस शपथ पत्र पर जिन दो गवाहों ने हस्ताक्षर किए हैं, वे भी अंतिम संस्कार में शामिल थे। शिकायतकर्ता विजय गुप्ता का कहना है कि उसके भाई ने कुछ दिन बाद ही कंपनी के 29 करोड़ रुपये दोस्त की कंपनी को ट्रांसफर कर दिए। जिसका विरोध किया तो सुनील ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में थाना सेक्टर-20 प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि वादी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। मां के जीवित होने का गलत शपथ पत्र भी दिया गया है। इस मामले में नई मुंबई निवासी सुनील गुप्ता, उसकी पत्नी राधा गुप्ता और बेटे अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
19 Dec 2018 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
