सौरभ शर्मा, नोएडा। अगर अखिलेश यादव और पिता मुलायम सिंह यादव के बीच समझौता नहीं होता है तो अखिलेश को एक ऐसा विकल्प मिल गया है, जिसे प्रदेश की जनता के साथ देश की जनता भी स्वीकार्य करेगी। इसके लिए सभी तरह के प्रयास भी शुरू हो गए हैं, जिस पार्टी और सिंबल के साथ अखिलेश चुनाव लड़ सकते हैं वो भी पूरी तरह से समाजवादी और लोहियावाद को मानने वाली है। आइए आपको भी बताते हैं कि अखिलेश यादव किस नाम की पार्टी और सिंबल के साथ चुनाव लड़ सकते हैं।