
नोएडा।हार्इटेक सिटी नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल के गेट नंबर-2 पर सोमवार को ठेली पटरी वाले छोटे व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी नाराजगी जताते हुए सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। साथ ही नारे लगाकर सरकार से अपनी मागें पूरी करवारने की अपील भी की। व्यापारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही सहित जिलाधिकारी, मुख्य कार्यपालिका अधिकारी और नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट को अपने ऊपर पुलिस द्वारा हो रहा उत्पीड़न को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने पुलिस समेत प्राधिरकरण पर गंभीर आरोप लगाये।
इस बात से नाराज छोटे व्यापारियो ने निकाला पैदल मार्च
ठेली पटरी वाले छोटे व्यापारियों ने पुलिस आैर प्रशासन द्घारा सड़क से उनकी ठेली आैर खोखे हटाने पर शहर की सड़कों पर सोमवार को पैदल मार्च निकाला। इस दौरान ये लोग सरकार आैर पुलिस व प्राधिरकरण के खिलाफ नारेबाजी करते दिखार्इ दिये। इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम योगी से न्याय की गुहार लगार्इ। उन्होंने पुलिस द्घारा उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए हुए नारेबाजी की। इसके साथ ही ठेली-पटरी वालों ने इसकी शिकायत करते हुए योगी सहित डीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
छोटे व्यापारियों ने यह लगाया आरोप
ठेली पटरी वालों ने कहा कि नोएडा के सेक्टर 37 व 18 समेत अलग अलग जगहों पर हमारी दुकानें चल रही थी, जिससे सैकड़ों लोगों के परिवार की रोजी-रोटी चलती थी। लेकिन अब नोएडा पुलिस ने शहर के चौड़ा, मोरना, निठारी, भंगेल, बरौला, सदरपुर, आदि जगह पर लगी ठेली-पटरी पर रोजगार करने वाले दुकानों को बंद करवा दिया है। इसी वजह से गुस्साए ठेली पटरी व्यापारियों ने सेक्टर 38 में धरना प्रदर्शन कर , प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। और अपनी मागें पूरी कराने की गुहार लगार्इ।
Published on:
10 Apr 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
