17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushma Swaraj ने इस पूर्व केंद्रीय मंत्री को सिखाया था राजनीति का ‘कखग’

खास बातें- 6 अगस्‍त की रात को हुआ Sushma Swaraj का निधन पूर्व विदेश मंत्री को याद कर BJP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि लोकसभा चुनाव से पहले 6 अप्रैल को आखिरी बार आई थीं नोएडा

2 min read
Google source verification
Sushma Swaraj

नोएडा। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्‍वराज ( sushma swaraj ) का मंगलवार रात को निधन हो गया। इसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। नोएडा ( noida ) में भी भाजपाइयों में गम का माहौल रहा। पूर्व विदेश मंत्री को याद कर भाजपा ( BJP ) नेताओं ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।

दिल्‍ली के लिए रवाना हुए Dr. Mahesh Sharma

सुषमा स्‍वराज ( Sushma Swaraj ) की हाजिर जवाबी और वाकपटुता के सभी कायल थे। नोएडा में भाजपाइयों को ऊंचाई पर पहुंचने पर सुषमा स्‍वराज का काफी योगदान रहा है। उन्‍होंने ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा ( Dr. Mahesh Sharma ) को राजनीति का 'कखग' सिखाया था। उनके निधन की सूचना मिलने के बाद डॉ. महेश शर्मा ( Dr. Mahesh Sharma ) रात में ही दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए थे। डॉ. महेश शर्मा का कहना है क‍ि सुषमा स्‍वराज राजनेता के साथ ही वाकपटुता के लिए भी जानी जाती हैं। भाजपा के अलावा अन्‍य दलों के लोग भी उनके संबोधन के कायल थे।

याददाश्‍त भी काफी तेज थी सुषमा स्‍वराज की

उन्‍होंने कहा कि वह उनको दीदी पुकारते थे। उनकी याददाश्‍त भी काफी तेज थी। किसी से एक बार मिलने के बाद वह उसको नाम से ही बुलाती थीं। उनका सुषमा दीदी के साथ 40 साल से नाता था। उनके मामा हरियाण के थे और सुषमा स्‍वराज भी वहीं की थीं। उनका कहना है कि उनके साथ सुषमा स्‍वराज के पारिवारिक संबंध थे। उनके बेटे कार्तिक, बेटी पल्‍लवी और भाई नरेश की शादी में उन्‍होंने शिरकत की थी।

कहा था- मोदी के लिए काम कीजिए

डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वह 6 अप्रैल को नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी आई थीं। उस दौरान उन्‍होंने सभी को बुलाकर कहा था कि पहले देश है। देश को आगे बढ़ाने का काम केवल मोदी ही कर सकते हैं। मतभेद भुलाकर मोदी को जिताना है। सबसे उन्‍होंने यही कहा था कि मोदी के लिए काम कीजिए। उस दौरान वहां पर जेवर और नोएडा के विधायक समेत कई बड़े नेता मौजूद थे। यह उनका नोएडा में आखिरी दौरा था।

यह ट्वीट किया सांसद ने

डॉ. महेश शर्मा ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर पोस्‍ट किया, आदरणीय सुषमा दीदी का मार्गदर्शन मेरे लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत रहा। उनका निधन, मेरे लिए यह एक व्यक्तिगति क्षति भी है। अंतिम सांस तक देश सेवा में समर्पित उनका जीवन, हम सबके लिए अनुकरणीय है और हमेशा रहेगा। भावभीनी श्रद्धांजलि।