
नोएडा. कोतवाली सेक्टर-49 में अज्ञात चोरों ने मेट्रो रेल के ट्रैक पर चढ़कर कीमती तार काट लिया। उसी दौरान चोरी की सूचना मेट्रो ट्रेन के अधिकारियों को लग गई। लेकिन चोर अधिकारियों को देखकर भाग गए।
कोतवाली सेक्टर—49 प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि एनएमआरसी की तरफ से दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एनएमआरसी में तैनात राजकिशोर ने 15 अगस्त की रात अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप है कि चोरों ने सेक्टर 50 और सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के बीच करीब 1 हजार मीटर तांबे का तार काट लिया था। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है। चोरों की तरफ से काटा गया तार ग्रीन बेल्ट में मिला था। तार को बरामद कर लिया गया है।
इससे पहले भी मेट्रो से चोरी के मामले सामने आ चुके है। नोएडा के बॉटनिकल गार्डन के पास चोरों ने लाखों रुपयों की कीमत का तार काटा था।
Updated on:
22 Aug 2019 12:29 pm
Published on:
22 Aug 2019 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
