8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी और निखरा, भाव जानकर आप रह जाएंगे दंग

एमसीएक्स पर सोना 75 रूपए की गिरावट के साथ 39,605.00 रुपए प्रति 10 ग्राम 342.00 रुपए की वृद्धि के साथ चांदी पहुंचा 50,020.00 रुपए प्रति किलो

less than 1 minute read
Google source verification
gold.jpg

नोएडा. 40 हजार तक पहुंचे सोने के भाव में बुधवार को एक बार फिर से गिरावट का रुख देखने को मिला। एमसीएक्स पर सोना 75 रूपए की गिरावट के साथ 39,605.00 रुपए रहा। वहीं, चांदी की चमक बरकरार रही। चांदी 342.00 रुपए प्रति किलो की वृद्धि के साथ 50,020.00 रुपए प्रति किलो रहा।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नई परिवहन नीति का इस हिन्दूवादी दल ने विरोधकर उड़ाई नींद

सोना टूटने पर कारोबारियों का कहना है कि भावों में उछाल से ग्राहक गायब हो गए थे, फिलहाल रेट में मामली कमी तो आई है, लेकिन इसका व्यापार पर खास असर नहीं दिख रहा है। लोग अब भी सराफा बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। सोने और चांदी की कीमत में इस वर्ष आई तेज चाल की वजह से खरीदार बाजार से नदारद हो गए हैं। अब देखना ये होगा कि त्योहारी सीजन में सोना क्या गुल खिलाता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन, वैश्विक अनिश्चित्ता और मंदी की वजह से अब भी सोने में कास नरमी के आसार नहीं है। अब वैवाहिक सीजन से ही थोड़ी आस बची है। देखना है कि लोग नया सोना खरीदते हैं या अदला बदली पर जोर देते हैं।