
नोएडा। इनदिनों त्योहारों का सीजन है। त्योहारों को देखते हुए सर्राफा मार्केट में उत्साह है। वहीं, दुकानदारों की माने तो ग्राहक भी सोने व चांदी (Gold-Silver) की खरीददारी के लिए पहुंच रहे है। धरतेरस (Dhanteras) पर सोने-चांदी के कारोबार को चमकने की उम्मीद है। लेकिल सोने-चांदी के भाव मेंं उतार चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है।
सर्राफा बाजार में 12 अक्टूबर को 22 कैरेट सोने के भाव (Gold rate) प्रति 10 ग्राम 37150 रुपये थे, जबकि रविवार को 37520 रुपये पर पहुंच गए। इसी तरह 12 अक्टूबर को चांदी के भाव (Silver Rate) 49,900 रुपये प्रति किलोग्राम थे। पिछले एक सप्ताह की बात करें तो सोने व चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। कारोबारियों की माने तो बाजार में जूलरी खरीदने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा हैं।
Gold Rate in Noida
Gold rate 22 Carat
1 Gram 10 Gram
20-Oct-2019 3,752 37,520
19-Oct-2019 3,752 37,520
Gold rate 24 Carat
20-Oct-2019 3,945 39,450
19-Oct-2019 3,947 39,420
Silver Rate in Kg
20-Oct-2019 - 49,200
19-Oct-2019 - 49,200
18-Oct-2019 - 49,300
Published on:
20 Oct 2019 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
