7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol-Diesel price : फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए क्या हुआ कितना महंगा

0.02 पैसे की मामूली तेजी के साथ पेट्रोल 73.94 प्रति लीटर 0.03 पैसे की मजबूती के साथ डीजल 65.56 रुपए प्रति लीटर सीएनजी की कीमत 52.95 रुपए प्रति किलो ग्राम

less than 1 minute read
Google source verification
petrol-diesel-prices.jpg

नोएडा. अंतर राष्ट्रीय बाजार में मंदी की आशंका की वजह से कच्चे तेल की कीमत में स्थिरता का असर पेट्रोल और डीटल के दाम पर भी दिख रहा है। यानी योगी सरकार की ओर से वैट बढ़ाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में वृद्धी नहीं होने से लोगों को राहत मिली हुई है। नोएडा में गुरुवार को 0.02 पैसे की मामूली तेजी के साथ पेट्रोल 73.94 प्रति लीटर रहा। अगर बात करें डीजल की तो डीजल की कीमत में भी कोई खास वृद्धि नजर नहीं आई। 0.03 पैसे की मजबूती के साथ डीजल 65.56 रुपए प्रति लीटर रहा। वहीं अगर बात सीएनजी की करें तो नोएडा में गुरुवार को सीएनजी की कीमत 52.95 रुपए प्रति किलो ग्राम रहा। नोएडा में सीएनजी की कीमत में आखिरी बदलाव 1 अगस्त, 2019 को किया गया था। तब इसके ममूल्य में 5.9 रुपये की वृद्धि हुई थी।

यह भी पढ़ें: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी और निखरा, भाव जानकर आप रह जाएंगे दंग

पेट्रोल की कीमत
04 सितंबर, 2019-73.92
03 सितंबर, 2019-73.79
02 सितंबर, 2019-73.88
01 सितंबर, 2019-73.98

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नई परिवहन नीति का इस हिन्दूवादी दल ने विरोधकर उड़ाई नींद

डीजल की कीमत
04 सितंबर, 2019- 65.53
03 सितंबर, 2019- 65.38
02 सितंबर, 2019- 65.49
01 सितंबर, 2019- 65.60