25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Weather: गर्मी व उमस से बढ़ी लोगों की परेशानी, इस दिन हो सकती है बारिश

Highlights . पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी. आसमान में छाए बादल. शुक्रवार को भी गर्मी रहने के आसार  

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा. बारिश की कमी की वजह से लोगों को राहत मिलती नहीं नजर आ रही हैैं। इस माह में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उमस भरी गर्मी से पैदा हुई पसीने की समस्या ने लोगों का बुरा हाल कर दिया हैं। हालांकि गुरुवार को आसमान में बादल जरुर छाए हुए हैं, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल रही है।

स्काईमेट वेदर (Skymet weather) के मुताबिक, गुरुवार को नोएडा का न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। यह सामान्य से अधिक है। वहीं, अभी लोगों को राहत नहीं मिलती नजर आ रही हैै। स्काईमेट वेदर के अनुमान के मुताबिक, शुक्रवार को 37 डिग्री सेल्यिस तापमान रहने का अनुमान है।

हालांकि, आमसान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, एनसीआर में 15 सितंबर तक बारिश हो सकती है। जिसके बाद गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, नोएडा की हवा में बिगड़ी है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक गुरुवार को नोएडा का एयर इंडेक्स 182 के अंक पर है। वायु गुणवत्ता को मध्यम श्रेणी में माना जाता है।