ये है ट्रैफिक मूवी का नोएडा कनेक्शन

ट्रैफिक मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित है

1 minute read
May 07, 2016
traffic
नोएडा। शुक्रवार को रिलीज हुई ट्रैफिक मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित है। जब 2009 में मुंबई पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक बच्ची की जान बचाई थी। ये देश का पहला ग्रीन कॉरिडोर था। मूवी के बाद ये केस फिर से चर्चा में है लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि नोएडा में भी ग्रीन काॅरिडोर बनाकर एक मरीज की जिंदगी बचार्इ जा चुकी है। नोएडा पुलिस आैर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यह संभव हो पाया था। इसमें केवल 12 मिनट में नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मरीज को पहुंचाया गया। इस दूरी को तय करने में करीब 40 मिनट लगते हैं।

ये था मामला

दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर प्रशांत मिश्र 19 जनवरी की रात अपनी स्विफ्ट कार से घर जा रहे थे। रास्ते में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास उनकी कार एक खंभे से टकरा गई। गंभीर हालत में उनको सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे में आर्इं थी गंभीर चोटें

प्रशांत को हादसे में कर्इ गंभीर चोटें आर्इ थीं। गंभीर स्थिति देख उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाने की योजना बनाई गई। लेकिन रास्ते में लगने वाले जाम को देखते हुए नोएडा से दिल्ली अस्पताल शिफ्ट करने की बात पर परिवार चिंता में पड़ गया। इसके बाद परिजनों ने नोएडा और दिल्ली के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया।

12 मिनट में तय किया था सफर


नोएडा के एएसपी ट्रैफिक डॉ. गौरव ग्रोवर से बात की गई तो उन्होंने दिल्ली में विशेष आयुक्त डॉ. मुकेश चंद से संपर्क किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों ने 30 मिनट में ग्रीन कॉरिडोर मुहैया कराने को मंजूरी दी। फिर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने एंबुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर मुहैया कराकर मरीज को सिर्फ 12 मिनट में कैलाश से दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल तक पहुंचा था।
Published on:
07 May 2016 04:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर