27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक तंगी से परेशान मां-बेटे ने किया आत्महत्या का फैसला, पुलिस ने समय रहते ऐसे बचाई जान

नोएडा के एक हाई-प्रोफाइल सोसायटी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला और उसके बेटे ने आत्महत्या का प्रयास किया।

2 min read
Google source verification
noida suicide attempt case

PC: IANS

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेटे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।

पीड़ित महिला के भाई ने थाना फेस-3 पुलिस को सूचना दी कि उनकी बहन और भांजा कई बार कॉल करने के बावजूद फोन नहीं उठा रहे हैं और किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और एक टीम क्लियो काउंटी सोसायटी में स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान

स्थानीय सोसायटी स्टाफ की मदद से पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खुलवाया। वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए पुलिस टीम जैसे ही अंदर पहुंची तो देखा कि महिला और उसका बेटा बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। जांच में सामने आया कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। तुरंत दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: रिश्ते का चाचा बना हैवान, 8 साल के बच्चे के साथ किया कुकर्म फिर लगा ली फांसी

बेटे की हालत गंभीर

महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है जबकि बेटे की हालत गंभीर होने के चलते उसे दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।

फ्लैट से मिला संदिग्ध नोट

फ्लैट से कुछ दस्तावेज और एक संदिग्ध नोट भी बरामद हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मां और बेटे दोनों उपचाराधीन हैं और बयान के लिए पुलिस उनके होश में आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है और मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

सोर्स: IANS