
नोएडा. कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद बड़ी चुनौती बने गौरव चंदेल हत्याकांड को नोएडा एसटीएफ व हापुड़ पुलिस ने सुलझा लिया है। एसटीएफ और हापुड़ पुलिस ने इस बहुचर्चित हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने रविवार देर रात प्रेसवार्ता में कहा बताया कि 25 हजार का इनामी बदमाश उमेश के अलावा एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला कार उठाने वाले गैंग के सरगना आशू की पत्नी है। पुलिस ने उमेश से पिस्टल समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।
बता दें नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में 6 जनवरी की रात गौरव चंदेल की हत्या हुई थी। गौरव उस समय गुरुग्राम स्थित कंपनी से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब 10:22 बजे गौरव की पत्नी प्रीति से आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद 7 जनवरी की सुबह उनका शव बरामद हुआ था। आखिरकार तीन हफ्ते बाद पुलिस को गौरव हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ नोएडा व हापुड़ पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश उमेश समेत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार के बाद आरोपी उमेश ने एक दरोगा की रिवाल्वर छीनकर भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बीच आरोपी की गिरफ्तारी की खबर सुनकर गौरव चंदेल की पत्नी ने राहत की सांस ली है। एसपी सुमन ने घटना में आशू गैंग के शामिल होने का भी अंदेशा जताया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी उमेश का संबंध आशू जाट गैंग से है। शातिर बदमाश आशू पर दो भाजपा नेताओं की हत्या का भी आरोप है। कुछ दिन पहले ही वह पुलिस के चंगुल से फरार हुआ है। हापुड़ पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम रखा हुआ है। बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले गौरव चंदेल की कार को गाजियाबाद के मसूरी इलाके से बरामद किया था। उसकी नंबर प्लेट टूटी हुई थी। पुलिस कार के जरिए उमेश तक पहुंचने में सफल रही है। इस बीच हत्यारोपी के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर गौरव की पत्नी प्रीति ने संतोष जताया है।
Published on:
27 Jan 2020 10:31 am

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
