20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोमोज खाने को लेकर हुआ बवाल, दो छात्र गुटों में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

18 जनवरी को ग्रेटर नोएडा में मोमोज खाने को लेकर दो छात्र गुटों में बहस हुई। देखते ही देखते ही बवाल बढ़ गया और लात- घूंसे चलन लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Anand Shukla

Jan 18, 2024

students_get_into_ugly_fight_over_eating_momos.jpg

नोएडा में दो छात्र गुटों के बीच लात- घूंसे चले।

ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई। गुरुवार, 18 जनवरी को एक्स यानी पूर्व में ट्विटर पर एक लड़ाई का एक वीडियो सामने आया। रिपोर्टों के मुताबिक, मोमोज खाने को लेकर दो छात्र गुटों में बहस हो गई। इसके बाद बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट होनी लगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्रों का एक गुट आपस में झगड़ता नजर आ रहा है। लाल और सफेद चेक शर्ट पहने एक युवक की कुछ छात्रों पिटाई कर रहे हैं। बाल पकड़कर घसीटा, मुक्का मारा और लात मार रहे हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 में हुई मारपीट
घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर में हुई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात छात्रों के दो गुटों के बीच मोमोज लेने की होड़ में जमकर मारपीट हो गई। अल्फा 2 में लगने वाले एक मोमोज की दुकान पर छात्रों के दो गुट मोमोज खाने के लिए पहुंचे।

दोनों गुटों ने दुकानदार को मोमोज का ऑर्डर दिया। जब मोमोज का एक ऑर्डर तैयार हो गया तो बाद में ऑर्डर देने वाले छात्रों का गुट मोमोज लेने पहले पहुंच गया। जिस बात से पहले ऑर्डर देने वाले छात्र नाराज हो गए। दोनों गुटों के बीच पहले बहस शुरू हुई और देखते ही देखते नौबत मारपीट पर आ गई। दोनों गुटों के दर्जनों छात्र आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सभी छात्र ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। अल्फा 2 के बाजार में आधे घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा, दोनों छात्रों के गुटों में पहले जमकर गाली-गलौज हुई, मारपीट हुई और उसके बाद मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई।

दो छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि मोमोज पहले लेने को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे। सूचना मिलने के बाद ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मौके से दो छात्रों को गिरफ्तार कर धारा-151 के तहत चालान कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Photos:राममय हुई पूरी अयोध्या! रामलला के बाल लीला से लेकर राज्याभिषेक तक दीवारों पर बनी छवि, देंखे मनमोहक तस्वीरें