12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर हंगामा, दो महिलाओं में हुई भिड़ंत

Noida News: डॉग लवर और आम लोगों के बीच लड़ाइयों की खबर लगातार सामने आती रहती है। ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से आया है। नोएडा की एक सोसायटी से एक वीडियो सामने आया है।  

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Aniket Gupta

Oct 09, 2023

noida_news_update_.jpg

कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर हंगामा, दो महिलाओं में हुई भिड़ंत

Noida News: डॉग लवर और आम लोगों के बीच लड़ाइयों की खबर लगातार सामने आती रहती है। ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से आया है। नोएडा की एक सोसायटी से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो महिलाएं आपस में बहस कर रही हैं और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। वीडियो में एक महिला स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाती दिख रही है और दूसरी महिला उसका विरोध करते दिख रही है। दोनों महिलाओं ने इतना हंगामा मचाया कि देखते ही देखते सोसाइटी के लोग इकट्ठा हो गए।

क्या है पूरा मामला?
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर दो महिला आपस में हाथापाई कर रही हैं। यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है। एक महिला सेक्टर में स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थी तभी सोसाइटी में रहने वाली एक महिला और युवक ने डॉग को खाना खिलाने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद नौबत हाथापाई तक आ गई।

इसका वीडियो मौके पर खड़े लोगों ने मोबाइल में रिकार्ड कर वायरल कर दिया। वीडियो नोएडा के सेक्टर-40 का बताया जा रहा है। आरोप है कि पार्क और परिसर में जगह-जगह फीडिंग कराई जाती है। इस वजह से पार्क में कुत्ते रहने लगे हैं और लोगों में डर बना हुआ है। डॉग्स किसी के भी घर में घुसकर गंदगी कर देते हैं। इसको लेकर कई बार डॉग लवर्स और निवासियों के बीच कहासुनी हो चुकी है। रविवार को भी इसी मुद्दे को लेकर परिसर में दो पक्षों में झड़प हुई है।