
नोएडा के सेक्टर 83 में शनिवार की रात एक अनियंत्रित कार की चपेट में एक ही कंपनी में काम करने वाले 6 लोग आ गए। इनमें से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस नें रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अज्ञात कार की पहचान करने में जुट गई है।
आधी रात मारी टक्कर
शनिवार की रात करीब 1 बजे एक कंपनी में काम करने वाले छह लोग एप्पल कंपनी के सामने सेक्टर 83 से जा रहे थे। लेकिन अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान सीतापुर निवासी 22 वर्षीय इस्लाम के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अज्ञात कार चालक की पहचान करने में लगी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Published on:
26 Nov 2023 11:13 pm
