पूर्व लेफ्टीनेंट जनरल गोरखनाथ, जी.एल बख्शी, सतीश नांबियार, पूर्व बिग्रेडियर एसपीएस श्रीकांत समेत कई लोगों ने शहर में शहीद स्मारक बनाने का मिशन 2000 में शुरु किया। इसके लिए कई संस्था और बिजनेसमैन भी सहयोग करने के लिए आगे आए और सेक्टर 29 के पार्क में शहीद स्मारक बनाने का प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण के सामने रखा।