12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP BOARD RESULT: 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की उल्टी गिनती शुरू, यहां देखें रिजल्ट

10वीं और 12वीं का रिजल्ट दोपहर करीब 12.30 बजे कर दिया जाएगा घोषित

3 min read
Google source verification
Up Board

नोएडा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की १० और १२वीं के परीक्षा परिणाम की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट रविवार को जारी करेगा। यानी चंद घंटे बाद ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी छात्रा-छात्राओं के सामने होगा। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार करने वाले परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने पर अपना रिजल्ट http://results.patrika.com/up-board-result.html पर देख सकेंगे। गौरतलब है कि करीब 55 लाख परीक्षार्थी को बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार हैं। हो सकता है कि परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे कुछ परीक्षाथियों और उनके माता पिता के आंखों की नींंद उड़ी हुई हो। ऐसे १० और १२वीं के परीक्षाथियों और उनके माता-पिता एक साथ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दोपहर करीब 12.30 बजे घोषित कर दिया जाएगा। इलाहाबाद स्थित बोर्ड मुख्यालय पर रिजल्ट दोपहर में 12.30 बजे शिक्षा निदेशक माध्यमिक व सभापति डॉ.अवध नरेश शर्मा घोषित करेंगे। गोरतलब है कि यूपी बोर्ड 2018 की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 15 दिन और इंटर की परीक्षा 25 दिन चली और 12 मार्च को खत्म हुई थी।

14 वर्ष की उम्र में पिता की मौत हो जाने के बाद भी इस मुस्लिम बेटी ने आईपीएस बनकर सपना किया पूरा

खराब आ सकता है परीक्षा परिणाम

इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बर्ती गई थी, जिसे देखते हुए इस बार रिजल्ट बहुत अच्छा रहने की संभावना नहीं है। यानीकुछ परीक्षार्थियों के हिस्से सफलता तो कुछ के हिस्से असफलता भी आएगी। लिहाजा, इस बार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की धड़कन कुछ ज्यादा ही बढ़ी हुई है। आलम यह है कि कुछ परीक्षार्थियों को मनोचिकित्सक के पास जाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह के दौरानऐसे छात्रों की संख्या छह गुना बढ़ गई है। जिनमें घबराहट और डिप्रेशन का स्तर काफी बढ़ गया है।

बड़ी खुशखबरीः सीएम योगी के इस कदम से प्रदेश के 35 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

डिप्रेशन से बचने के लिए अपनाए ये तरीके
मनोचिकित्सक और विशेषज्ञों की परीक्षार्थियों के लिए सलाह है कि परिणाम जैसा भी आए, नकारात्मक भाव को अपने आप पास भी भटकने नहीं दें। केवल परीक्षा परिणाम से व्यक्ति का आंकलन नहीं किया जा सकता है। परीक्षार्थियों को चाहिए कि खुद का मूल्यांकन कर और अधिक मेहनत करें। इसके साथ ही मनोवैज्ञानिकों की सलाह है कि परीक्षार्थी को सिर्फ अपना ही परिणाम देखना चाहिए। दूसरे के अंकों से तुलना नहीं करना चाहिए और न ही किसी के अंक देखकर हताश और निराश होने की जरूरत है. इसके स्थान पर यह संकल्प लेना चाहिए कि आगे की परीक्षाओं में ज्यादा अंक हासिल कर खुद को साबित करना है। किसी दूसरे का नंबर देखर हीन भावना का शिकार नहीं होना चाहिए चाहिए। इसके साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों के कम अंक आने पर या असफल होने पर उन्हें डांटने और फटकारने के बजाए उनके साथ लचीला व्यवहार कर उन्हें आगे के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः सपा-बसपा गठबंधन की आहट से फिर उड़े भाजपा के होश, प्रत्याशी घोषित करने में भाजपाइयों के कांप रहे हाथ

11 लाख 29 हजार 7 सौ 86 परीक्षार्थियों ने छोड़ दिया था इम्तिहान
इस वर्ष यूपी बोर्ड की १२वीं की परीक्षा में 30 लाख 17 हजार 32 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इन में से 17 लाख छह हजार 479 छात्र और 13 लाख 10 हजार 553 छात्राएं थी। वहीं १०वीं में 37 लाख 12 हजार 508 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इन में से 21 लाख 93 हजार 30 छात्र और 15 लाख 19 हजार 478 छात्राएं है। यानी कुल 67 लाख 29 हजार 540 पंजीकृत थे। लेकिन परीक्षा में सक्ती को देखते हुए इस बार 11 लाख 29 हजार ***** परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ दिया था है। इम्तिहान छोड़ने वालों में हाईस्कूल के छह लाख 60 हजार 507 और १२वीं के चार लाख 69 हजार 279 परीक्षार्थी थे। परीक्षा के पहले 83 हजार 753 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। अब 55 लाख 16 हजार एक परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित होगा।