नोएडा

Weather News: यूपी में आंधी-तूफान के साथ इन 56 जिलों में भयंकर बारिश, जानें किस इलाके में पड़ेंगे ओले

UP Weather Update Today: आज शुक्रवार को पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगरा, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, एटा, कासगंज, मैनपुरी, शामली में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

less than 1 minute read
May 26, 2023
। पश्चिमी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।

UP Weather Alert Today: आज शुक्रवार को पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रहा है। यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बिजली, तेज हवा/अंधड़, आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। 30 मई तक वेस्ट यूपी में भी बारिश हो सकती है और ईस्ट यूपी के कुछ जिलों में भी बारिश हो सकती है।

वही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और उससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ है, जिसके प्रभाव से यूपी में फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है, जो मई अंत तक जारी रहने का अनुमान है। वही 28 मई तक 62 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके बाद जून आखिरी तक मानसून पहुंचने की संभावना है। हालांकि 1 जून से तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी हो सकती है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
विभाग ने फिरोजाबाद, हाथरस, आगरा, अलीगढ़, और मथुरा में तेज बारिश और आधी की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बलिया, बलरामपुर,अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, बिजनौर, देवरियां, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रायबरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, संत कबीर नगर, संभल, सहारनपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती और उन्नाव में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Published on:
26 May 2023 04:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर