7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सुबह और रात के समय ठंड बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में खासतौर पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

2 min read
Google source verification
UP Weather

UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 8 दिसंबर से उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकों को प्रभावित करेगा। इसके चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश से बढ़ेगी ठंड

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में यूपी के कई जिलों में अलसुबह या देर रात कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा छा सकता है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है। यूपी के पश्चिमी इलाकों में दो दिनों तक यानी 8 और 9 दिसंबर को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: मेरठ में तंदूरी रोटी पर थूक लगा रहा था युवक, पकड़े जाने पर बताया सच, वीडियो वायरल

बंगाल की खाड़ी बन रहा कम दबाव का क्षेत्र

बंगाल की खाड़ी में 7 दिसंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव की मानें तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर को हिमालयी क्षेत्र और 8 दिसंबर को उत्तर पश्चिम भारत के आस पास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। इससे अगले 24 घंटे के बाद तापमान में गिरावट होगी। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर दिखेगा।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है खासकर उन क्षेत्रों में जहां बारिश और कोहरे का असर अधिक हो सकता है। यह बदलाव कृषि, यातायात और जनजीवन पर प्रभाव डाल सकता है।