
नोएडा आकर भाजपा के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने जब किया ये काम तो लोग देखते रह गए
नोएडा. सीआईपीएल फाउंडेशन ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘स्पर्श गंगा अभियान’ के तहत नोएडा सेक्टर-6 के कई सड़कों और पार्कों में जाकर सफाई की। इस मौके पर सीआईपीएल फाउंडेशन की ओर से करीब 500 लोगों ने श्रमदान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शिरकत की। वहीं, इस दौरान नॉएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने हाथ में झाड़ू, डस्टबिन लेकर नोएडा सेक्टर-6 से होते हुए इंडियन ऑयल बिल्डिंग तक कई सड़कों पर सफाई की। सेक्टर-6 के पार्कों में भी फाउंडेशन के लोगों ने सफाई की। इस दौरान वे एक विशेष पोशाक में नजर आए।
अपने हाथों में झाड़ू लिए सड़को की सफाई करते दिखने वाले यह कार्यकर्ता कोई और नहीं सीआईपीएल फाउंडेशन के सैकड़ों कार्यकर्ता हैं, जो 'स्वच्छता ही सेवा' और 'स्पर्श गंगा अभियान' का हिस्सा बन इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते नजर आए। वहीं, इस कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुख्य सलाहकार और सचिव राजेश नैथानी ने कहा कि स्वच्छता जीवन का जरूरी हिस्सा तो है ही आज के दौर में हमें अपने संसाधनों की सोच-समझकर खपत करनी होगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनका सुरक्षित कल दिया जा सके। उन्होंने कहा कि आज अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका जैसे कई देशों में प्लास्टिक बोतल को न कहते हुए उसकी जगह जग और ग्लास की पुरानी भारतीय परंपरा को अपना लिया गया है। आज के दौर में हमें भी अपनी जड़ों की ओर लौटना होगा तब ही हमारे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन होने से बचेगा।
इस मौके पर CIPL फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक, विनोद कुमार ने कहा कि जीवन और वातावरण में शुद्धता आने से आज हम कई तरह के रोगों से बचते हुए एक अच्छा और रोगमुक्त जीवन जी सकते हैं। सफाई पर जोर देते हुए विनोद कुमार ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य तभी मुमकिन है, जब हमारे जीवन और वातावरण में शुद्धता हो। उन्होंने कहा कि सीआईपीएल की ओर से नोएडा के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी उनकी टीम अपना योगदान देती रहेगी।
सीआईपीएल फाउंडेशन की सचिव रुची पंवार ने बताया कि पिछले 5 सालों से समाज के पिछड़े और हाशिए पर पड़े लोगों की जिंदगी सुधारने के लिए उनका फाउंडेशन लगातार काम कर रहा है। इसके तहत समय-समय पर झुग्गियों और कई स्कूलों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को पाठ्यसामग्रियों और दूसरी चीजों से भी मदद करती रही है। केरल की त्रासदि में भी फाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री फंड में 6 लाख रुपये से ज्यादा की मदद की गई।
Published on:
14 Oct 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
