8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वेलेंटाइन डे में प्रेमी दे गुलाब का फूल तो ऐसे करें उपयोग, कम हो जाएगा वजन

-इसके अलावा गुलाब जल बाल और स्किन के लिए भी लाभकारी होता है -गुलाब जल थकी हुई आंखों को फौरन राहत पहुंचाने में बहुत कारगर होता है

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Ruchi Sharma

Feb 06, 2020

वेलेंटाइन डे में प्रेमी दे गुलाब का फूल तो ऐसे करें उपयोग, कम हो जाएगा वजन

वेलेंटाइन डे में प्रेमी दे गुलाब का फूल तो ऐसे करें उपयोग, कम हो जाएगा वजन

नोएडा. वेलेंटाइन डे के खास अवसर पर गुलाब का फूल उसी प्रकार महत्व रखता है जैसे- होली में रंग और दीपावाली में दीपक। शुक्रवार से वेलेंटाइन डे शुरू हो रहा है। पहला दिन गुलाब के फूल का होता है। अपने प्यार करने वाले को प्यार का इजहार करने से पहले गुलाब का फूल जरूर दें। गुलाब के फूल के वैसे तो कई गुण है। यह जितना खुशबूदार, सुंदर और मनमोहक है उतना ही फायदेमंद भी है। नोएडा के आयुर्वेदिक डॉक्टर विकास सिंह गुलाब के फूल के गुणों के बारे में बात करते हुए बताते हैं कि वैसे तो गुलाब जल थकी हुई आंखों को फौरन राहत पहुंचाने में बहुत कारगर होता है। इसके अलावा गुलाब जल बाल और स्किन के लिए भी लाभकारी होता है। लेकिन हम आपको गुलाब के फूलों से होने वाले लाभ के बारे में बता रहे हैं। लाल गुलाब के फूल हमारी ऊर्जा में वृद्धि करते हैं। यह हमारी ‘एड्रीनल ग्रंथि’ को प्रभावित करते हैं। वे बताते हैं कि गुलाब के रस का स्वाद तीखा, चिकना, कषैला और मीठा होता है। गुलाब का उपयोग करने से दिल, दिमाग और आमाश्य की शक्ति में वृद्धि होती है जिससे इनकी क्रिया भी ठीक होने लगती है। इसके अलावा गुलाब की पंखुडिय़ों में लैक्सटिव और डाइयुरेटिक गुण भी होते हैं, जो पेट को साफ करने, बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालने, मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने और वजन कम करने में मदद करते हैं।


विकास बताते हैं कि गुलाब के फूल का सबसे बड़ा फायदा वजन घटाने के लिए किया जाता है। गुलाब के फूल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो वजन घटाने के लिए बेहद कारगर साबित होता है। गुलाब की 10 से 15 पखुंड़ियों को पानी में उबालें। जब पानी पूरी तरह गुलाबी हो जाए उसमें एक चम्मच शहद और एक चुटकी दालचीनी पाउडर डालकर सेवन करें।

अगर आप बहुत जल्द थकान महसूस करने लगते हैं तो गुलाब के फलों का इस्तेमाल करें। थकान दूर करने के लिए गुलाब की 10 से 15 पंखुड़ियों को पीस लें। इसमें एक बूंद चंदन का तेल मिलाकर शरीर की मालिश करें।