
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा। निकिता मर्डर केस में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा डीएम कैंप ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन को लव जिहाद जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे इस तरह के मामले सामने ना सके।
दरअसल, निकिता मर्डर केस को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है। जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित डीएम कैंप ऑफिस पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लव जिहाद जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस के द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। जिसके चलते लव जिहाद जैसे मामले सामने आते हैं।
वीएचपी नोएडा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कुछ मामलों में पीड़ित लड़की की हत्या तक कर दी जाती है। निकिता हत्याकांड भी एक ऐसा ही मामला है। जहां लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई। अगर इस तरीके के मामलों में सरकार और प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो उनका विरोध प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।
Published on:
01 Nov 2020 01:52 pm

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
