29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकिता मर्डर केस: आरोपियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन, वीएचपी ने सौंपा ज्ञापन

Highlights: -निकिता मर्डर केस को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है -डीएम कैंप ऑफिस पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-11-01_11-36-20.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। निकिता मर्डर केस में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा डीएम कैंप ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन को लव जिहाद जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे इस तरह के मामले सामने ना सके।

यह भी पढ़ें: ठेले पर इलाज के लिए भटक रही महिला निकली गैंगस्टर, डीएम और एसएसपी भी नहीं पहचान पाए

दरअसल, निकिता मर्डर केस को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है। जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित डीएम कैंप ऑफिस पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लव जिहाद जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस के द्वारा कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। जिसके चलते लव जिहाद जैसे मामले सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में सख्त हुई योगी सरकार, अधिकारियों की छुट्टी पर लगाई गई रोक

वीएचपी नोएडा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कुछ मामलों में पीड़ित लड़की की हत्या तक कर दी जाती है। निकिता हत्याकांड भी एक ऐसा ही मामला है। जहां लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई। अगर इस तरीके के मामलों में सरकार और प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो उनका विरोध प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।

Story Loader