20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक बिंद्रा ने पत्नी यानिका के साथ की हैवानियत, मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की सोसाइटी में रविवार को पुलिस पहुंचकर जानकारी ली। विवेक की पत्नी यानिका की मेडिकल रिपोर्ट भी आ गई है। मेडिकल रिपोर्ट में पत्नी के साथ की गई बर्बरता का खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification
vivek.jpg

मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी। मेटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा नोएडा के सेक्टर-94 में रहते हैं। पुलिस रविवार को पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखा। गाजियाबाद के वैभव अपने बहनोई विवेक बिंद्रा के खिलाफ 14 को मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि उनकी बहन यानिका के साथ विवेका बिंद्रा ने जमकर पीटा। बताया कि 14 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा ने यानिका से शादी की। शादी के बाद दोनों नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रहते हैं। शादी के अगले दिन यानी 7 दिसंबर कााा विवेक बिंद्रा अपनी से झगड़ा कर रहे थे।

यानिका को कमरे में बंद करके पीटा
यानिका बीच बचाव करने पहुंची तो उसे कमरे में बंद करके पीटा। मारपीट की वजह से यानिका के पूरे शरीर में घाव हो गए। कान से सुनाई नहीं पड़ रहा है। बाल नोंचने की वजह से महिला के सिर में भी घाव है। नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। साक्ष्यों को इकट्ठा कर रहे हैं।

विवेक बिंद्रा को पहली पत्नी से एक बेटा भी है
मोटिवेशनल विवेक बिंद्रा की पहली पत्नी गीतिका सबरवाल से भी विवाद चल रहा है। दोनों के बीच मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 6 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा ने 41 साल की उम्र में दूसरी शादी की। गीतिका सबरवाल ने विवेक बिंद्रा से जान का खतरा बताया था। गीतिका फरीदाबाद के ओमेक्स हाईट्स सोसाइटी में रहने वाली गीतिका ने फरीदाबाद सेंट्रल थाना में शिकायत दर्ज कराया था। कोर्ट में विवेक ब्रिंदा और गीतिका से तलाक का केस चल रहा है, इस केस में उन्होंने विवेक ब‌िंद्रा से गुुजारा-भत्ता की मांग भी की है। उन दोनों का एक बेटा भी है। पत्नी पत्नी से विवाद के बाद विवेक ने यानिका से दूसरी शादी की है।