6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक बिंद्रा के घर पहुंची नोएडा पुलिस, खंगाले सीसीटीवी फुटेज

विवेक बिंद्रा की पत्नी के साथ मारपीट मामले में पुलिस की जांच टीम सेक्टर-94 स्थित विवेक बिंद्रा के सोसाइटी गई। वहां जाकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला।    

less than 1 minute read
Google source verification
Vivek Bindras house Noida Police reached analyzed CCTV footage

पत्नी के साथ मारपीट का कथित वीडियो सामने आने के बाद मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। अब उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। नोएडा पुलिस ने विवेक के खिलाफ जांच तेज कर दी है। इसी सिलसिले में सबूत जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम सेक्टर-94 स्थित विवेक बिंद्रा के सोसाइटी भी गई। जांच टीम ने वहां के सुरक्षा गार्डों से बातें कर जानकारी इकट्ठा की। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला।

पत्नी के साथ मारपीट का है आरोप
बता दें कि मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के साले वैभव ने 14 दिसंबर को उनके खिलाफ एक केस दर्ज करवाया था। उनपर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी यानिका को बुरी तरह से पीटा था। यनिका को गंभीर चोटें आई हैं।

1 महीने पहले हुई थी शादी
विवेक की शादी 6 नवंबर को यनिका के साथ हुई। विवेक पर आरोप है कि 7 दिसंबर को उन्होंने अपनी पत्नी के साथ घरेलू हिंसा की। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। इस मामले में नोएडा पुलिस जांच में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यनिका ने एक बड़े वकील को हायर किया है।

मौजूद है ढेर सारे सबूत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यनिका के वकील ने बताया कि उनके पास बहुत सारे सबूत मौजूद है। डाटा कलेक्ट कर लिया गया है। यनिका अभी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल से छूटने के बाद वह पुलिस से मिलकर उनके खिलाफ कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कराएंगी।