
जून की शुरुआत में ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
Weather Forecast Update: जून के पहले दो दिन यानी 1 और 2 तारीख को प्रदेश में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी का भी सामना लोगों को करना पड़ा है। शनिवार को सूबे से कई हिस्सों में धूप खिली है। हालांकि पश्चिम यूपी में आज भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।
11 जिलों में बारिश के आसार
दिल्ली के सटे गौतमबुद्धनगर में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गौतमबुद्धनगर के अलावा फिरोजाबाद, औरेया, जालौन, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, आगरा में आंधी-बारिश का अनुमान जाहिर किया है। विभाग ने कहा है कि कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगह मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का भी अनुमान मौसम विभाग का है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भी कल यानी 4 जून से मौसम बदल सकता है। 4 जून से यहां बारिश हो सकती है। जो चार दिन चलेगी यानी 4 से 7 जून तक पूर्वांचल और बुंदेलखंड में बारिश देखने को मिलेगी।
Updated on:
03 Jun 2023 06:03 pm
Published on:
03 Jun 2023 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
