
बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे गर्मी से राहत मिली है।
Weather News: प्रदेश में कई दिन की गर्मी के बाद मंगलवार से मौसम में बदलाव आया है। मंगलवार को पूर्वांचल में बारिश हुई। पश्चिम यूपी के ज्यादातर जिलों में बुधवार और गुरुवार को बारिश हुई है। शुक्रवार यानी 26 मई को भी पश्चिम यूपी के जिलों में बारिश का अलर्ट है। बारिश के साथ-साथ ओले पड़ने और आंधी चलने का भी अनुमान है।
इन जिलों में कल होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को भी पश्चिम के ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, शामली, सहारनपुर और गौतमबुद्धनगर में आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
कई दिन की तेज गर्मी के बाद हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों को राैहत मिली है। वहीं दूसरी ओर फल और सब्जी की खेती को आंधी और ओलावृष्टि ने नुकसान किया है। आम की फसल को पश्चिम यूपी में कापी ज्यादा नुकसान आंधी से हुआ है।
Published on:
25 May 2023 08:10 pm
