
नोएडा. सेक्टर—24 थाना एरिया के सेक्टर-77 की एक सोसाइटी में रहने महिला के मोबाइल फोन पर मैसेज आने से हड़कंप मच गया है। आनन—फानन में पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। यह मैसेज पाकिस्तान से आया है।
जानकारी के अनुसार, सोसाइटी में रहने वाली महिला के मोबाइल पर मेसेज आए। उनके नंबर पर वॉट्सऐप मेसेज आए थे। जिन्हें देखकर महिला के होश उड़ गए। इस मामले की सूचना उन्होंने अपने परिवार के लोगों को दी। महिला के पति ने नंबर ब्लॉक करा दिया। पूरे मामले की शिकायत सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस से की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को महिला के मोबाइल पर वॉट्सऐप मेसेज आए थे। ये मेसेज किसी हारुन नाम के शख्स ने भेजे हैं। महिला ने नंबर की जानकारी की तो वह पाकिस्तान का निकला। इस मामले में सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Updated on:
12 Sept 2019 12:39 pm
Published on:
12 Sept 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
