। मेडिकल स्टोर में किसी लड़के का कॉन्डोम मांगना नई बात नहीं पर जब बात एक लड़की की हो तो यह हजम होने वाली बात नहीं लगती। जी हां, एक सोशल ग्रूप ने इस मुद्दे को लेकर एक वीडियो बनाया गया है। इस वीडियो में अलग-अलग मेडिकल स्टोर पर लड़की के कॉन्डोम की मांग के बाद लोगों का रिएक्शन क्या होता है, यह दिखाया गया है। इसी में दिखाया गया है कि यूपी पुलिस इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया देती है।