27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की ने कहा भईया एक फीमेल कॉन्डोम देना तो…

मेडिकल स्टोर में लड़की के फीमेल कॉन्डोम की डिमांड पर यूपी पुलिस के रिएक्शन को जान आप रह जाएंगे हैरान।

2 min read
Google source verification

image

Archana Sahu

Mar 18, 2016

female condom

female condom

नोएडा
। मेडिकल स्टोर में किसी लड़के का कॉन्डोम मांगना नई बात नहीं पर जब बात एक लड़की की हो तो यह हजम होने वाली बात नहीं लगती। जी हां, एक सोशल ग्रूप ने इस मुद्दे को लेकर एक वीडियो बनाया गया है। इस वीडियो में अलग-अलग मेडिकल स्टोर पर लड़की के कॉन्डोम की मांग के बाद लोगों का रिएक्शन क्या होता है, यह दिखाया गया है। इसी में दिखाया गया है कि यूपी पुलिस इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया देती है।


इस वीडियो में एक लड़की अलग-अलग मेडिकल स्टोर में जाती है और वह हर जगह कॉन्डोम मांगती है। स्टोर में मौजूद लोग एक लड़की के मुंह से ऐसी मांग सुन हैरान रह जाते हैं। लोगों को चेहरे उस समय और देखने लायक होते हैं जब लड़की यह बोलती है कि भईया मुझे मेल नहीं, फीमेल कॉन्डोम चाहिए। दुकानदार या दुकान में मौजूद दूसरे लोग उस समय तो कुछ नहीं कहते लेकिन जैसे ही लड़की दुकान से निकलती है उनके कमेंट शुरू हो जाते हैं। कुछ इसे सही बताते हैं तो कुछ गलत।




इसी में एक मेडिकल स्टोर पर यूपी पुलिस का एक सिपाही भी रिएक्शन देता है। लड़की के जाने के बाद वह दुकानदार से मजे लेते हुए कहता है कि भईया मंगवाओ फीमेल कॉन्डोम... यह तो काम की चीज है। वहीं और लोगों के मिले जुले रिएक्शन को वीडियो में शामिल एक आदमी ने छुपे कैमरे के जरिए कैद किया। इसमें कुछ लोगों ने कहा कि कैसी-कैसी लड़कियां होती हैं, जब इतना ही था तो भाई किसी आदमी को भेज देती कॉन्डोम मांगने के लिए। वहीं कुछ ने कहा कि भईया हम भी मेडिकल स्टोर में एक बार को कॉन्डोम मांगने में हीचकिचाते हैं पर यह लड़की तो...। वहीं एक ने तो इस लड़की को प्रोस्टीट्यूट करार कर दिया।




वहीं कुछ ऐसे लोग भी नजर आए जिनका कहना है कि इसमें क्या हर्ज है अगर लड़की फीमेल कॉन्डोम की डिमांड करती है...कम से कम वो सुरक्षित तो रहेगी किसी गंभीर बिमारी से पीडित नहीं होगी। वहीं एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि इसमें गलत क्या है...आज की युवा पीढ़ी सतर्क हो गई है अपने स्वास्थ्य को लेकर, मैं इसके समर्थ में हूं।

ये भी पढ़ें

image