11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगापुर जाने के लिए निकला था पति ,लेकिन गर्लफ्रेंड संग मिला यहां, फिर हुआ कुछ एेसा कि रोते हुए पहुंचा घर

पुलिस आैर परिवार के लोग लेकर पहुंचे थाने

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Aug 15, 2018

DEMO PIC

सिंगापुर जाने के लिए निकला था पति ,लेकिन गर्लफ्रेंड संग मिला यहां, फिर हुआ कुछ एेसा कि रोते हुए पहुंचा घर

नोएडा।पत्नी से सिंगापुर जाने की बात कहकर घर से निकले एक शख्स को इसका खामियाजा राेते हुए घर पहुंचकर चुकाना पड़ा।इतना ही नहीं उसे पत्नी से लेकर थाने तक फटकार खानी पड़ी।इसकी वजह उसका पत्नी से झूठ बोलकर सिंगापुर जाने की जगह चुपके से नोएडा के गेस्ट हाउस में रूकना बन गया। पत्नी ने जानकारी मिलते ही पति को गेस्ट हाउस में एेसी हालत में पकड़ा। जिसके बाद उसकी यह हालत हो गर्इ।साथ ही रोते हुए घर तक पहुंचा।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-बुलंदशहर का एक ऐसा गांव जहां हर घर से है एक सैनिक

पत्नी को नहीं हो रहा था पति की करतूत पर भरोसा

दिल्ली में रहने वाले शख्स का अपना बिजनेस है। इसके चलते उसका विदेशों में आना जाना लगा रहता है।आरोप है कि इसी तरह आरोपी पति रविवार को अपनी पत्नी से सिंगापुर जाने की बात कहकर निकला था।लेकिन वह नोएडा के गेस्ट हाउस में आकर रुका।यहां उसका सेक्टर-62 की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।युवती ने शक होने पर आरोपी बिजनेसमैन के बारे में पता किया तो वह शादीशुदा निकला। जिसके बाद गर्लफ्रेंड युवती ने उसकी पत्नी से मुलाकात कर उसके पति की करतूत के बारे में बताया। लेकिन पत्नी को भरोसा नहीं हुआ।इसके बाद युवती ने रंगेहाथ पकड़वाने का दावा किया। पुलिस ने बताया कि रविवार को युवक पत्नी से सिंगापुर जाने को कह कर कर निकला और गर्लफ्रैंड के साथ सेक्टर 58 स्थित एक गेस्ट हाउस में आ गया।

यह भी पढ़ें-रेलवे प्लेटफाॅर्म पर दो मासूम बच्चों के साथ महिला करने लगी कुछ एेसा कि मच गया हड़कंप

गेस्ट हाउस पहुंची पत्नी पति को एेसी हालत में देखकर रह गर्इ दंग

वहीं पति की गर्लफ्रेंड की सूचना पर ही महिला नोएडा के सेक्टर-58 स्थित गेस्ट हाउस पहुंच गर्इ। वह सीधे गेस्ट हाउस के कमरे में पहुंची तो पति अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियां मनाता हुआ मिला। वहीं पत्नी को सामने पाकर पति दंग रह गया। पत्नी भी सीधे थाने पहुंच गर्इ। यहां उसने पति का अनजान युवती से प्रेमसंबंध होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को सेक्टर 58 कोतवाली में जमकर हंगामा किया। महिला का आरोप है कि उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है। हालांकि मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों आैर पुलिस ने दोनों का समझौता कराकर घर भेजा।