
ससुराल में संदिग्ध परिस्थिती में वकील महिला की मौत, ससुर आैर ननद ने बतार्इ अलग अलग वजह
नोएडा।सेक्टर-31 स्थित निठारी में एक 30 वर्षीय महिला की अपने ससुराल में संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गर्इ।जब इसकी जानकारी उसके दिल्ली निवासी भार्इ को लगी।तो वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचा।यहां मृतका के ससुर शख्स को बताया कि उसकी बहन की मौत आत्महत्या करने से हुर्इ है।जबकि बहन की ननद ने बताया कि वह छत से गिर गर्इ थी।ससुर आैर ननद के अलग अलग वजह बताने पर मृतका के भार्इ ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति, सास और ससुर समेत 5 लोगों के खिलाफ काेतवाली सेक्टर-20 में हत्या का केस दर्ज कराया है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-पति के साथ चल रहे गृह क्लेश को शांत कराने बाबा के पास पहुंची महिला फिर जो हुआ देखकर दंग रह जाएंगे आप
ढार्इ साल पहले हुर्इ थी महिला की शादी
जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुखर्जी नगर निवासी वकील अल्पी चुग ने अपनी बहन की शादी दिसंबर 2015 में नोएडा के सेक्टर-30 स्थित निठारी गांव के संदीप से की थी।वकील अल्पी चुग ने बताया कि उनकी बहन भी वकालत की हुर्इ थी।वह भी वकील थी।उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बहन की शादी में उन्होंने एसयूवी कार और जूलरी दी थी।आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले हर पर्व-त्योहार पर पैसे और गिफ्ट की डिमांड करने लगे।शादी के डेढ़ साल बाद लिज्जू ने एक बेटी को जन्म दिया।आरोप है कि बेटी के पैदा होने से ससुराल वाले नाराज हो गए।उसके बाद से ससुराल वालों की ओर से पैसों की मांग बढ़ने लगी।भाई का कहना है कि ससुराल पक्ष ने कुछ दिन पहले किचन में एलपीजी सिलिंडर का पाइप खोलकर बहन को जलाकर मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई। इसके बाद वह अपनी बहन को मुखर्जी नगर ले आया।पति के माफी मांगने पर उन्होंने बहन को उनके साथ भेज दिया।
कुछ दिन पहले ही गलती मानकर पत्नी को मायके से वापस लाया था पति
मृतका के भार्इ ने बताया कि शुक्रवार को बहन के ससुराल वालों ने फोन कर बताया कि उनकी बहन की मौत हो गर्इ है।वह इस पर उन्होंने बहन के पति संदीप को फोन किया।जब उसका फोन नहीं उठा तो वह खुद नोएडा पहुंच गये।यहां मृतका के परिवार वालों ने उसके मौत की वजह पूछी।तो आराेप है कि ससुर ने बताया कि उसकी बहन लज्जू ने आत्महत्या कर ली है। जबकि उसकी ननद ने बताया कि उसकी छत से नीचे गिरने से मौत हुर्इ है। इसी के बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को दी है। एसएचओ मनोज पंत ने बताया कि लिज्जू के पति, ससुर, सास, जेठानी और जेठ दीपक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
Published on:
21 Oct 2018 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
